दुबई । आईपीएल 20 – 20 क्रिकेट के इस सीजन की सबसे प्रभावी जीत दर्ज करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 गेंद शेष रहते किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से पराजित कर दिया। ओपनर शेन वॉटसन और फाफ डू प्लेसिस ने पंजाब के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और चट्टान की तरह अड़े रहे। वॉटसन ने 53 गेंदों में 11 चौके और तीन छक्कों की सहायता से 84 रन बनाए वहीं फाफ डू प्लेसिस ने इतनी ही गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की सहायता से 87 रन का योगदान दिया। पंजाब के गेंदबाज विकेट के लिए तरस गए। इस जीत के साथ ही चेन्नई की फॉर्म में वापसी हुई है और सुपर सिक्स में पहुंचने की उसकी उम्मीदें कायम हैं।
इससे पहले केएल राहुल के अर्धशतक की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 178 रन बनाए। पंजाब का पहला विकेट नौवें ओवर में पहली गेंद पर गिरा। पीयूष चावला की गेंद पर मयंक अग्रवाल सैम करन को कैच थमा बैठे। उन्होंने 19 गेंदों में तीन चौकों की सहायता से 26 रन बनाए। मनदीप सिंह रवींद्र जडेजा की गेंद पर अंबाती रायडू द्वारा लपक लिए गए। उन्होंने 16 गेंदों में 2 छक्के की सहायता से 27 रन बनाए। निकोलस पूरन ने 17 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के की सहायता से 33 रन की तेज पारी खेली। उन्हें शार्दुल ठाकुर की गेंद पर रविंद्र जडेजा ने कैच आउट किया। पंजाब का चौथा विकेट केएल राहुल के रूप में गिरा। जिन्हें शार्दुल ठाकुर की गेंद पर एमएस धोनी ने विकेट के पीछे लपक लिया। राहुल ने 52 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की सहायता से सर्वाधिक 63 रन बनाए। निचले क्रम के बल्लेबाज मैक्सवेल ने 11 और सरफराज खान ने 14 रन का योगदान दिया। चेन्नई के लिए शार्दुल ठाकुर ने दो, रविंद्र जडेजा और पीयूष चावला ने एक – एक विकेट लिया। PLC.