अंतरराष्ट्रीय समाचार एवं विचार निगम (आईएनवीसी) द्वारा विभिन्न क्षेत्रों (मानव सेवा, लोक सेवा, मानवाधिकार, शिक्षा, कूटनीति, पर्यावरण, पत्रकारिता, पुनर्वास एवं वाणिज्य) में दिए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा की है l अवार्ड सलेक्शन कमेटी के चेयरमैन ने बताया कि 270 प्राप्त नामांकनों में से राजस्थान उद्योग, जन सेवा एवं भारतीय वाणिज्य जगत में किये गए उत्कृष्ट सेवा कार्यों एवं विशिष्ट उपलब्धियों के लिए डॉ केएल जैन को लाइफ टाइम अचीवमेंट इंटरनेशनल अवार्ड (मानव रत्न) के लिए चयनित किया है।
ज्ञात रहे कि सन 2020 से 2023 तक इन पुरस्कार वितरण समारोहों को कोरोना महामारी के कारण वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया जा रहा था मगर इस बार सम्मान समारोह को परंपरागत तरीके से किया जाएगा जिसकी तारीखों की घोषणा विभिन्न क्षेत्रों में दिए जा रहे सभी पुरस्कारों की घोषणा के बाद की जाएगी।
ज्ञात रहे कि डॉ कन्हैया लाल जैन (डॉ के.एल जैन) को राजस्थान में उद्योग, व्यापार, और वाणिज्य का “भागीरथ पुरुष” माना जाता है। डॉ जैन फिलवक्त राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष हैं, जो 75 वर्षों से उद्योग एवं वाणिज्य सेवा में एक शीर्षस्थ प्रतिनिधि निकाय है।
इससे पूर्व डॉ जैन केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सीमा शुल्क, रेलवे, जयपुर के हवाई अड्डा प्राधिकरण, सीमा शुल्क की स्थायी व्यापार सुविधा समिति, राज्य श्रम सलाहकार बोर्ड, आदि की विभिन्न सलाहकार और शिकायत निवारण समितियों में एक सदस्य के रूप में आरसीसीआई का प्रतिनिधित्व करते रहे हैंं। इसके अलावा वह प्रत्यक्ष कर सलाहकार समिति, राजस्थान बिजली नियामक आयोग के सदस्य और राजस्थान स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन के निदेशक, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड, राजस्थान राज्य जल, वायु और ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास के सदस्य भी रहे हैं। वे निवेश निगम लिमिटेड, राजस्थान राज्य वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन बोर्ड, राष्ट्रीय रेलवे उपयोगकर्ताओं की सलाहकार समिति, अखिल भारतीय लघु स्केल इंडस्ट्रीज बोर्ड, उत्तर क्षेत्र की लाइसेंस सलाहकार समिति, उत्तर क्षेत्र निर्यात आयात सलाहकार समिति, जयपुर टेलीफोन सलाहकार सदस्यता कमेटी के अलावा कांदला पोर्ट ट्रस्ट के ट्रस्टी, कैंडला फ्री ट्रेड एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य के रूप में भी कार्यरत रहे हैं। इसके अलावा डॉ जैन बीकानेर कृषि विश्वविद्यालय के गवर्निंग बोर्ड के निदेशक, जोधपुर विश्वविद्यालय की वित्त समिति के सदस्य, राजस्थान होम्योपैथी विश्वविद्यालय के गवर्निंग काउंसिल के सदस्य भी रहे हैं।
डॉ जैन अनुसंधान विकास संघ के अध्यक्ष, राजस्थान राज्य उत्पादकता परिषद के अध्यक्ष के रूप में भी जुड़े हुए हैंं। डॉ जैन 1970 से राजपूताना यूनानी अस्पताल और अनुसंधान केंद्र ट्रस्ट के अध्यक्ष, और जयपुर प्रबंधन एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों प्रतिष्ठित सम्मानों से भी नवाजा जा चुका है l डॉ जैन द्वारा किए गए अति विशिष्ट सेवा कार्यों के लिए आईएनवीसी संस्थान अपना सर्वोच्च सम्मान “लाइफ टाइम अचीवमेंट इंटरनेशनल अवार्ड (मानव रत्न) प्रदान करने की घोषणा करते हुए गौरवान्वित महसूस करता है।