आईएनवीसी न्यूज़, जयपुर। अंतरराष्ट्रीय समाचार एवं विचार निगम (आईएनवीसी) ने इस वर्ष के अपने अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। मानव सेवा, लोक सेवा, मानवाधिकार, शिक्षा, कूटनीति, पर्यावरण, पत्रकारिता, पुनर्वास और वाणिज्य जैसे विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिए जाने वाले इन पुरस्कारों में, ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट इंटरनेशनल अवार्ड (मानव रत्न)’ की सर्वोच्च श्रेणी के लिए डॉ. कन्हैया लाल जैन (डॉ. के.एल. जैन) का चयन किया गया है।
270 नामांकनों में से चुने गए डॉ. जैन
अवार्ड सलेक्शन कमेटी के चेयरमैन ने बताया कि इस वर्ष कुल 270 नामांकन प्राप्त हुए थे, जिनमें से डॉ. जैन को उनके असाधारण सेवा कार्यों और उपलब्धियों के आधार पर चुना गया। यह सम्मान उन्हें 30 सितंबर को जयपुर में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पहले आईएनवीसी के पुरस्कार समारोह वर्चुअल माध्यम से होते थे, लेकिन इस बार परंपरागत तरीके से इसे आयोजित किया जा रहा है।
उद्योग जगत के “भागीरथ पुरुष”
डॉ. जैन को राजस्थान के उद्योग, व्यापार और वाणिज्य का “भागीरथ पुरुष” माना जाता है। वर्तमान में वे राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (RCCI) के अध्यक्ष हैं, जो पिछले 75 वर्षों से राज्य के उद्योग और वाणिज्य क्षेत्र का प्रमुख प्रतिनिधि निकाय रहा है। उनके नेतृत्व में चैंबर ने प्रदेश ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी सशक्त पहचान बनाई है।
सलाहकार समितियों में सक्रिय भूमिका
अपने करियर के दौरान डॉ. जैन ने विभिन्न केंद्रीय और राज्य स्तरीय सलाहकार समितियों में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने आरसीसीआई का प्रतिनिधित्व केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सीमा शुल्क, रेलवे, जयपुर हवाई अड्डा प्राधिकरण, सीमा शुल्क की स्थायी व्यापार सुविधा समिति और राज्य श्रम सलाहकार बोर्ड जैसी प्रमुख संस्थाओं में किया। इसके अलावा वे प्रत्यक्ष कर सलाहकार समिति, राजस्थान बिजली नियामक आयोग और राजस्थान स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के निदेशक पदों पर भी रहे।
सामाजिक और शैक्षणिक संस्थानों में योगदान
सिर्फ उद्योग ही नहीं, डॉ. जैन ने सामाजिक और शैक्षणिक संस्थानों में भी सक्रिय योगदान दिया। वे राजस्थान हाउसिंग बोर्ड, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम, वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन बोर्ड और राष्ट्रीय रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति जैसे निकायों से जुड़े रहे। शैक्षणिक क्षेत्र में उनका योगदान बीकानेर कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर विश्वविद्यालय और राजस्थान होम्योपैथी विश्वविद्यालय जैसे संस्थानों में उनकी भूमिकाओं के माध्यम से देखा जा सकता है।
दीर्घकालीन सेवाएँ और उपलब्धियाँ
डॉ. जैन ने अनुसंधान विकास संघ और राजस्थान राज्य उत्पादकता परिषद के अध्यक्ष पद पर रहते हुए समाज और उद्योग जगत में उल्लेखनीय कार्य किए। वे 1970 से राजपूताना यूनानी अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र ट्रस्ट के अध्यक्ष और जयपुर प्रबंधन एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान
उद्योग, समाज और शिक्षा जगत में उनके योगदान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बार सराहा गया है। अनेक प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाज़े जाने के बाद अब आईएनवीसी ने उन्हें अपने सर्वोच्च सम्मान ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट इंटरनेशनल अवार्ड (मानव रत्न)’ से अलंकृत कर गौरव प्रदान किया है।
आईएनवीसी परिवार ने कहा कि डॉ. के.एल. जैन का जीवन समर्पण, नेतृत्व और प्रेरणा का प्रतीक है और उनका योगदान राजस्थान ही नहीं, पूरे देश के लिए गर्व का विषय है साथ ही डॉ. जैन द्वारा किए गए इन असाधारण सेवा कार्यों के लिए, आईएनवीसी संस्थान अपने सर्वोच्च सम्मान ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट इंटरनेशनल अवार्ड (मानव रत्न)’ को प्रदान















