डॉ डीपी शर्मा ने कहा कि भारत में अभी भी जितने भी वोकेशनल डिग्री, डिप्लोमा, स्किल डेवलपमेंट से संबंधित सर्टिफिकेट, डिग्री दिए जाते हैं उनकी इंडस्ट्री में एक्सेप्टेंस और विदेशी विश्वविद्यालय एवं इंडस्ट्री में इक्विलाइजेशन में कई गंभीर समस्या महसूस की जा रही हैं .
आई एन वी सी न्यूज़
नई दिल्ली ,
रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3054 जिसमें राजस्थान व गुजरात के 185 क्लब हैं के द्वारा एक ऑन लाइन “ स्किल डेवलपमेंट के महत्व “ विषय पर अंतरराष्ट्रीय सेमीनार आयोजित की गई । डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन व देश के मोटीवेशन गुरु रोटेरियन पी एम भारद्वाज ने इस कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुऐ वक्ताओं का परिचय देते हुए बताया कि स्किल डवलपमेंट देश की जरूरत है और इसी से भारत पुन: एक दिन विश्व गुरु एवं सोने की चिड़िया बनेगा।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन अशोक मंगल नें रोटरी में इस सेमीनार की उपयोगता के बारे में प्रकाश डाला व सभी वक्ताओं को धन्यवाद प्रेषित किया।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय डिजिटल डिप्लोमेट एवं स्वच्छ भारत मिशन के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा मनोनीत राष्ट्रीय ब्रांड एम्बेसडर रोटेरियन डॉ डीपी शर्मा ने कहा कि भारत में अभी भी जितने भी वोकेशनल डिग्री, डिप्लोमा, स्किल डेवलपमेंट से संबंधित सर्टिफिकेट, डिग्री दिए जाते हैं उनकी इंडस्ट्री में एक्सेप्टेंस और विदेशी विश्वविद्यालय एवं इंडस्ट्री में इक्विलाइजेशन में कई गंभीर समस्या महसूस की जा रही हैं जिनको विश्वविद्यालयों द्वारा सरकार के साथ मिलकर दूर करना चाहिए और उसके लिए स्ट्रिक्ट नेगोशिएशन कर रेगुलेटरी फ्रेमवर्क बनाने चाहिए।
इस कार्यक्रम मे पैनलिस्ट रोटेरियन पी सी संघी ने कहा कि रोटरी को आईटी की सहायता से रोटरी स्किल डवलपमेंट ऐप विकसित करना चाहिये जिसमें युवाओं का रजिस्ट्रेशन करके ट्रेनिंग देकर रोजगार उपलब्ध करा सकें ।
रोटरी की इस महत्वपूर्ण ऑनलाइन डिस्ट्रिक्ट सेमिनार में सिंबोसिस स्किल्स एवं प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पुणे के कुलपति डॉ अश्विनी कुमार शर्मा, स्किल एवं उद्यम यूनिवर्सिटी दिल्ली की कुलपति प्रोफेसर निहारिका बोहरा, श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी हरियाणा के कुलपति प्रोफेसर राज नेहरू, मारवाड़ी यूनिवर्सिटी राजकोट के कुलपति प्रोफेसर संदीप संचेती, राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी कोटा के कुलपति प्रोफेसर आर ए गुप्ता, डॉ सुधीर कुमार कल्ला (पूर्व सीएमडी राजस्थान विद्युत वितरण निगम लिमिटेड), कमांडर डॉक्टर भूषण दीवान (कुलपति श्रीधर यूनिवर्सिटी पिलानी) ने भी स्पीकर के रूप में अपने विचार व्यक्त किए l
कार्यक्रम का आयोजन रोटरी क्लब जयपुर बापू नगर ने किया व सभी का स्वागत क्लब अध्यक्ष रोटे० एन एम माथुर में किया । इस ऑनलाइन प्रोग्राम को बड़ी संख्या में लोगों ने देखा एवं सराहना की l