एमिटी यूनिवर्सिटी जयपुर में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत सोमवार को प्रसिद्ध डिजिटल डिप्लोमैट एवं वैज्ञानिक डॉ. डी. पी. शर्मा ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराएँ और राष्ट्रीय गौरव का अनुभव करें।
डॉ. शर्मा ने कहा, “तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारे स्वतंत्रता संग्राम, बलिदानों और एकता का प्रतीक है। इसे फहराना हर भारतीय के लिए गर्व की बात है।”
कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनोज कुमार, एनएसएस कोऑर्डिनेटर, के नेतृत्व में हुआ। डॉ. पल्लवी मिश्रा, प्रोग्राम ऑफिसर, और डॉ. प्रज्ञा शर्मा के साथ एनएसएस वॉलंटियर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विश्वविद्यालय परिसर में देशभक्ति का माहौल बना दिया।
एमिटी के विद्यार्थियों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि इस स्वतंत्रता दिवस पर वे अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराएँगे और राष्ट्र के गौरव में योगदान देंगे।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों, प्रोफेसरों और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। डॉ. शर्मा ने विद्यार्थियों को राष्ट्रभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी के महत्व से अवगत कराया और उन्हें देश की प्रगति में सक्रिय भागीदार बनने का आह्वान किया।