कॉलेज एवं स्कूल स्टूडेंट्स के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के कोर्स बहुत जरूरी : डॉ पीएम भारद्वाज

डॉ. पी.एम. भारद्वाज छात्रों को नवीनतम तकनीकी कोर्स की आवश्यकता पर चर्चा करते हुए
डॉ. पी.एम. भारद्वाज छात्रों को नवीनतम तकनीकी कोर्स की आवश्यकता पर चर्चा करते हुए

भारद्वाज फाउंडेशन जयपुर और इंडिया वुमन साइंटिस्ट एसोसिएशन (IWSA) की टीम के सदस्यों ने आज वर्चुअल मोड में बैठक की, जिसमें यह तय किया गया कि भारद्वाज फाउंडेशन जयपुर जो कि देश में युवा एवं महिला सशक्तिकरण के साथ स्किल डेवलेपमेंट एवं इंडस्ट्री एंड एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन के इंटरफेस के अलावा लेटेस्ट टेक्नोलॉजीज पर काम कर रहा है अब इंडिया वुमन साइंटिस्ट एसोसिएशन (IWSA) के साथ एक ग्रुप जिसका की नाम वाइजर(WISER) बनाकर इन क्षेत्रों में काम करेगा l

यह ग्रुप शुरुआत में एक निःशुल्क एआई कोर्स कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए ON LINE आयोजित करेगा। सीनियर साइंटिस्ट सुधीर गुप्ता जी इस ऑनलाइन प्रोग्राम में लेक्चर देंगे l

देशभर से 100 से अधिक छात्रों ने इस कोर्स के लिए पंजीकरण कराया है।

सदस्यों ने एक मेंटर्स ग्रुप के गठन पर भी विचार-विमर्श किया, जो कौशल विकास के साथ-साथ शैक्षणिक-उद्योग संवाद, उद्यमिता विकास, महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण क्षेत्र के विकास के साथ-साथ लेटेस्ट टेक्नोलॉजी जैसे विषयों को भी कवर करेगा।

इस प्रस्तावित समूह के लिए WISER (वाइजर) ग्रुप नाम चुना गया है।

इस बैठक में भारद्वाज फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. पी.एम. भारद्वाज जो कि देश के जाने-माने मोटिवेशनल एवं मैनेजमेंट गुरु भी है और डॉ. एस.एन. विजयवर्गीय (भारद्वाज फाउंडेशन) तथा डॉ. सीमा परिहार और डॉ. श्यामला भारद्वाज (IWSA) ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here