अयोध्या। गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने अयोध्या में हो रही रामलीला में भरत के किरदार का अभिनय कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। रवि किशन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के शासन में राम मंदिर का निर्माण सुनिश्चित हुआ, जो पूरे देश वासियों के लिए और हम सब के लिए गौरव का पल है। ऐसे में यहां पहली बार रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। इस रामलीला में मुझे भरत का किरदार करने का अवसर मिला, जिसके लिए मैं रामलीला समिति के लोगों के प्रति आभार प्रकट करता हूं। समिति ने मुझे यह सौभग्य दिया जो मेरे लिए एक ऐतिहासिक और सुखद पल है।
रवि किशन ने कहा कि मेरे लिए बहुत खुशी का पल है। सांसद बनने के बाद यह पहला मौका है कि अभिनय के लिए मैं यहां पर आए हूं। उन्होंने कहा कि भरतजी ने जैसे भगवान राम की खड़ाऊं लेकर 14 साल तक अयोध्या की सेवा की थी, ठीक वैसे ही मैं पूज्य योगी महाराज की खड़ाऊं लेकर गोरखपुर की जनता की सेवा कर रहा हूं। रवि किशन ने कहा कि यह एक बहुत बड़ा संदेश है कि एक बड़े भाई के लिए छोटा भाई कैसे सब कुछ त्याग देता है। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे रामलीला में अभिनय का अवसर मिला। यह समझिये कि जीते जी मोक्ष मिल गया। जय श्री राम के साथ मैं गोरखपुर की देव तुल्य जनता को भी साधूवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि फिल्म के रूप में गोरखपुर में एक नए रोजगार का सृजन हो रहा है और आमजन के हित के लिए अन्य योजनाओं पर भी कार्य चल रहा है। PLC.