पंकज सिन्हा
आईएनवीसी न्यूज .
पटना ,
बिहार के चुनाव की भगवा राजनीति और उनके वोट बैंक में अब फूट पड़ना तय सा दिखता है , क्योकि अब आरएसएस की जननी अखिल भारत हिन्दू महासभा ने बिहार के चुनावी दंगल में उतरने की पूरी तैयारी कर ली है l अखिल भारत हिन्दू महासभा के इस कदम से भाजपा खेमे में हलचल मच गई है , भाजपा अब तक हिन्दू वोट बैंक पर अपना एक क्षत्र राज मान कर चलती थी l ऐसे में जब अखिल भारत हिन्दू महासभा ने बिहार के चुनावी दंगल में ताल ठोकने की पूरी तैयारी कर ली है तो बिहार चुनाव मे हिन्दू वोट बैंक का न सिर्फ बँटवारा होगा बल्कि अनेकों भाजपा उम्मीदवारों को बिहार चुनाव में हार का सामना भी करना पड़ सकता है !
आई एन वी सी न्यूज़ के भाजपा में मौजूद सूत्रों की माने तो भाजपा के आला कमान ने बिहार भाजपा को अखिल भारत हिन्दू महासभा के हर कदम पर पैनी नज़र रखने को कहा है ,साथ ही हिदायत दी है कि भाजपा के सभी नाराज़ कार्यकर्ताओ व् पदाधिकारियो को अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश कौशिक से मिलने से रोका जाए , इससे ये साफ झलकता है कि अखिल भारत हिन्दू महासभा के चुनावी दंगल में उतरने के फैसले से भाजपा अपने कार्यकर्ताओं व संगठन में बिखराव को लेकर सशंकित है l
आज सुबह अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश कौशिक पटना पहुँचे , श्री कौशिक का पटना जंकशन पर भारत माता की जय , जय हिन्दू राष्ट आदि नारों के उद्घोष के साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओ और अखिल भारत हिन्दू महासभा के बिहार यूनिट के सभी बड़े पदाधिकारियो ने स्वागत किया ! पटना जंकशन पर अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं का जोश देखने काबिल था l