” भारतीय छात्र पूरे विश्व में अव्वल हैं और इसका मुख्य कारण उनकी मेहनत, समर्पण, और उच्च शिक्षा है। डॉ पीएम भारद्वाज ने पूर्णिमा यूनिवर्सिटी जयपुर के ओरिएंटेशन प्रोग्राम में छात्रों को यह बताया कि वे कैसे अपनी सफलता सुनिश्चित कर सकते हैं और भारत को विश्व गुरु बना सकते हैं। उन्होंने नवीनतम तकनीक, वैल्यू-बेस्ड एजुकेशन, प्रैक्टिकल ओरिएंटेशन, और इंडस्ट्री कनेक्ट के महत्व को रेखांकित किया। साथ ही, स्वच्छता और सामाजिक उत्तरदायित्व की दिशा में भी प्रेरित किया। भारतीय छात्रों की यह यात्रा न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। “
आई एन वी सी न्यूज़
जयपुर : पूर्णिमा यूनिवर्सिटी जयपुर के ओरिएंटेशन प्रोग्राम में बोलते हुए राष्ट्रीय स्तर के मोटिवेशनल गुरु डॉ पीएम भारद्वाज जो की भारत सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के चार उपक्रमों के पूर्व एमडी / सीएमडी है ने कहा कि भारतीय छात्रों का डंका पूरे विश्व भर में गूंज रहा है ।
बड़े-बड़े देशों के विद्यार्थी भी भारतीय विद्यार्थियों से घबराए हुए हैं l भारतीय छात्र बहुत इंटेलिजेंट एवं मेहनती है l राष्ट्रीय स्तर मोटिवेशनल गुरु डॉ पीएम भारद्वाज ने पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के ओरिएंटेशन प्रोग्राम मे बोलते हुए विद्यार्थियों को सफल होने के मंत्र बताएं l
साथ में यह भी बताया कि कैसे अपने देश भारतवर्ष को विश्व गुरु बनाया जा सकता है l डॉ पीएम भारद्वाज ने कहा कि लेटेस्ट टेक्नोलॉजी ,वैल्यू एवं स्किल बेस्ड एजुकेशन, प्रैक्टिकल ओरियंटेशन एवं वोकेशनल ट्रेनिंग पर विशेष ध्यान देना चाहिए l साथ में इंडस्ट्री कनेक्ट का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए l
उन्होंने सफलता के बहुत सारे मंत्र विद्यार्थियों से साझा किए l मोटिवेशनल गुरु डॉक्टर पीएम भारद्वाज ने स्वच्छ भारत अभियान के प्रधानमंत्री के ब्रांड एंबेसडर डॉ डीपी शर्मा के एफर्ट की पूरी-पूरी प्रशंसा की साथ में विद्यार्थी एवं शिक्षकों को स्वच्छता अभियान, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी ,वैल्यू एवं स्किल बेस्ड एजुकेशन ,प्रैक्टिकल ओरियंटेशन एवं इंडस्ट्री कनेक्ट पर विशेष ध्यान देने के बारे में शपथ भी दिलवाई l
## FAQs
प्रश्न 1: भारतीय छात्र कैसे विश्व में अव्वल बने हुए हैं?
उत्तर: भारतीय छात्र अपनी मेहनत, समर्पण, और उच्च शिक्षा के कारण विश्व में अव्वल बने हुए हैं। वे तकनीकी ज्ञान, प्रैक्टिकल ओरिएंटेशन, और इंडस्ट्री कनेक्ट के माध्यम से अपनी पहचान बना रहे हैं।
प्रश्न 2: डॉ पीएम भारद्वाज ने छात्रों को कौन से सफलता के मंत्र दिए?
उत्तर: डॉ पीएम भारद्वाज ने छात्रों को मेहनत, धैर्य, अनुशासन, और समय प्रबंधन के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने नवीनतम तकनीक और वैल्यू-बेस्ड एजुकेशन के साथ-साथ प्रैक्टिकल ओरिएंटेशन की आवश्यकता को भी बताया।
प्रश्न 3: भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए?
उत्तर: भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए हमें शिक्षा प्रणाली में नवीनतम तकनीक, वैल्यू-बेस्ड एजुकेशन, प्रैक्टिकल ओरिएंटेशन, और इंडस्ट्री कनेक्ट को शामिल करना होगा। साथ ही, स्वच्छता और सामाजिक उत्तरदायित्व भी महत्वपूर्ण हैं।
इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम मे पूर्णिमा ग्रुप के प्रेसिडेंट डॉ सुरेश पादी प्रो प्रेसिडेंट डॉ मनोज गुप्ता के अलावा बहुत सारे शिक्षक गण एवं ढाई हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया l
प्रोग्राम बहुत ही सफल रहा l