स्वच्छ भारत मिशन के प्रधानमंत्री द्वारा मनोनीत राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर एवं यूनाइटेड नेशन्स से जुड़े अंतर्राष्ट्रीय डिजिटल डिप्लोमेट डॉ डीपी शर्मा ने भगत सिंह लोहागढ़ के पिता श्री सुजान सिंह सिनसिनवार के देहावसान पर अपनी गहरी संवेदनाएं एवं शोक व्यक्त किया है।
प्रेस को दिए अपने संदेश में डॉ शर्मा ने कहा कि लगभग 100 साल पूरे कर चुके श्री सुजान सिंह का जीवन पुलिस सेवा से लेकर मानव सेवा तक हमेशा ही अनुकरणीय रहा।
श्री सुजान सिंह की तरह उनके पुत्र डॉ सत्येंद्र सिंह, कैप्टन सुभाष सिंह एवं भगत सिंह लोहागढ़ भी अपने पिता की
सामाजिक सेवा की शाही विरासत को आगे बढ़ायेंगे, ऐसा उनके संस्कारों में है। उनका परिवार सही अर्थों में सच्चे भारतीय और संस्कारित शाही सेवा परंपरा का प्रतीक चिन्ह रहा है। भरतपुर निवासी श्री सुजान सिंह का आज उनके पैतृक गांव ब्रहरू के समाधि स्थल पर परंपरागत सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।