B टाउन हसीनाओं पर भी भारी

मुंबई। टीवी पर संस्कारी बहू के रूप में पहचान बनाने के बाद बड़े पर्दे पर डेब्यू कर चुकी हिना खान को उनके फैशनेबल अंदाज के लिए भी जाना जाता है। कई बार वह ऐसे कपड़ों में दिखाई दे जाती हैं कि उनका लुक बीटाउन हसीनाओं पर भी भारी पड़ जाता है। ऐसा ही कुछ तब हुआ जब हिना खान को मुंबई के सबर्ब्स में स्पॉट किया गया। इस दौरान वह स्टाइलिश अवतार में नजर आईं। हिना ने ब्राउन कलर की ड्रेस पहनी थी, जिसकी लेंथ काफ ऐरिया तक थी। इस ड्रेस में फ्रंट पोर्शन पर चेस्ट से लेकर बॉटम तक ब्लैक बटन्स लगे थे। ऐसे ही बड़े बटन्स ड्रेस पर बनी साइड पॉकेट्स पर भी लगाए गए थे। इस ड्रेस में बेल्ट भी था, जो सिमिलर फैब्रिक से बना था। यह आउटफिट को हिना के कर्व्स पर परफेक्ट फिट देने में भी मदद करता दिखा। इस स्टाइलिश ब्राउन ड्रेस की नेकलाइन भी हटकर डिजाइन की थी। इसे डीप कट देते हुए, नेकलाइन को फ्लैप्स डिजाइन से डिफ्रेंट लुक दिया गया था।
 इसी डिजाइन को आउटफिट के आर्महोल्स ऐरिया पर भी दोहराया गया था। वहीं इसमें शोल्डर्स पर ब्लैक स्ट्रैप्स थे, जो बटन्स से मैच करते हुए उसे कूल लुक दे रहे थे। ड्रेस में फ्रंट में दी गई डिजाइन के कारण शॉर्ट स्लिट भी क्रिएट हो रही थी। हिना खान ने इस लुक के साथ ब्लैक स्ट्रैप हील्स पहनी थीं। इन लेदर हील्स के साथ उन्होंने एक पैर में सिल्वर ऐंकलेट भी पहना था। हिना ने अपनी जूलरी को कम से कम रखा था। उन्होंने ऐंकलेट के अलावा, सिर्फ कानों में लाइट वेट ईयररिंग्स पहने थे और हाथ में वह अपनी रिंग्स पहनी थीं। बात करें मेकअप की, तो यह थोड़ा हेवी लग रहा था। हिना के हेयर को स्ट्रेट रखते हुए उसमें साइड पर हेयरपिन लगाई गई थी। एक अन्य जगह आलिया भट्ट को भी स्पॉट किया गया। उन्हें संजय लीला भंसाली के जुहू स्थिति ऑफिस के बाहर देखा गया था। इस दौरान उन्होंने लाइट पिंक कलर का कुर्ता-पजामा पहना था। इस पिंक कलर के सूट पर वाइट कलर की स्ट्राइप्स और एम्ब्रॉइडरी थी। आलिया ने इसे वाइट हील्स और वॉच से मैच किया था। PLC.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here