एरीना एनीमेशन, सी-स्कीम, जयपुर में प्रेरक सेमिनार सम्पन्न

एरीना एनीमेशन, सी-स्कीम, जयपुर में आयोजित प्रेरक सेमिनार उत्साह और प्रेरणा से भरपूर माहौल में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर देश की दो प्रतिष्ठित हस्तियाँ उपस्थित रहीं।

डॉ. डी.पी. शर्मा – प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के राष्ट्रीय एम्बेसडर, सुप्रसिद्ध आईटी कंसल्टेंट एवं ग्लोबल डिजिटल डिप्लोमैट ने विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में उनकी अहम भूमिका का बोध कराया और उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मल्टीमीडिया एवं एनीमेशन के माध्यम से जो फिल्में बनाई जा रही है वह भविष्य की दिशा और दशा दोनों निर्धारित कर एक नए भविष्य का निर्माण करेंगे। उन्होंने कहा कि रिसर्च के माध्यम से प्रोजेक्ट बनाने से पहले यह जरूरी हो जाता है कि हम दुनिया में लिटरेचर सर्वे करें और उसके बाद नए इन्नोवेशंस को धरातल पर लेकर आएं। डॉ शर्मा ने कहा कि अति परिवर्तनशील दुनिया में एनिमेशन और मल्टीमीडिया की फिल्मों का प्रयोग शिक्षा, चिकित्सा प्रशासन, पॉलिटिक्स, गवर्नेंस और संस्कृति इत्यादि के हर प्लेटफार्म पर होगा इसलिए उनका रोजगारी भविष्य सुनिश्चित है।

डॉ. पी.एम. भारद्वाज – चार सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयाँ के पूर्व एमडी/सीएमडी, भारद्वाज फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय स्तर मोटिवेशनल एवं मैनेजमेंट गुरु ने छात्रों को नई सोच, नई दिशा और नवाचार अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने हाल ही में सम्पन्न एरीना एनीमेशन दवारा जयपुर में अयोजित Amaze Ad Fest के लिए एरीना एनीमेशन की डायरेक्टर सुश्री रोलीका सिंह एवं उनके विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रस्तुतियों की सराहना की।

डॉ. भारद्वाज ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे श्री महावीर विकलांग समिति और स्वच्छ भारत मिशन जैसे सामाजिक अभियानों पर काम करे। उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि वे विद्यार्थियों को हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे।

अतिथियों ने छात्रों और फैकल्टी के साथ तस्वीरें खिंचवाकर एक प्रेरणादायी संदेश दिया। साथ ही, भारद्वाज फाउंडेशन जयपुर द्वारा स्किल सीकर्स और स्किल प्रोवाइडर्स को जोड़ने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर भी प्रकाश डाला गया।

सुश्री रोलीका सिंह, डायरेक्टर – एरीना एनीमेशन (सी-स्कीम, शास्त्री नगर एवं मालवीय नगर, जयपुर) ने इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेज़बानी की और विद्यार्थियों को अवसर का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। वह पिछले 23 वर्षों से छात्रों के भविष्य को आकार देने और असंख्य युवा मस्तिष्कों को सफल करियर के लिए मार्गदर्शन देने की दिशा में समर्पित रूप से काम कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here