भ्रष्टाचार के विरुद्ध ‘आप’ की ऐतिहासिक पहल

–  निर्मल रानी –

nirmal-rani-invc-news-invc-articlewriter-nirmal-rani-aricle-written-by-nirmal-rani,invcदेश के रोम-रोम में समा चुके भ्रष्टाचार से त्रस्त लोगों को वैकल्पिक राजनीति का सपना दिखाने वाली तथा देश को भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी ने गत् 5 अप्रैल को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एक सार्वजनिक सभा में भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाईन जारी कर एक बेहद अनूठी व सराहनीय पहल की है। वैसे तो सभी राजनैतिक दल व उनके बड़बोले नेता भ्रष्टाचार विरोधी लफ्फाज़ी हांकने में बहुत माहिर हैं। परंतु यदि सच कहा जाए तो ऐसे नेताओं की हकीकत उनकी लफ्फाजि़यों व बड़बोलेपन से बिल्कुल विपरीत है। यूं समझा जाना चाहिए कि देश की पारंपरिक राजनीति में सक्रिय राजनैतिक दलों के राजनेता यदि जनता के बीच भ्रष्टाचार विरोधी भाषण देते हैं तो पिछले दरवाज़े से भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं तथा खुद भी भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे रहते हैं। ज़ाहिर है जिनकी कथनी और करनी में इतना बड़ा अंतर हो तथा जो लोग राजनीति को कमाने-खाने का ध्ंाधा समझ कर राजनीति को पेशे के रूप में अपना चुके हों वे भला भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाईन चलाने की हिम्मत कैसे जुटा सकेंगे? परंतु दिल्ल्ी के मुख्यमंत्री तथा आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आिखरकार अपने चुनावी वादों में से एक प्रमुख वादा यानी दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त बनाए जानेकी दिशा में एक ठोस कदम उठाकर यह प्रमाणित कर दिया कि उनकी व उनके सहयोगी नेताओं की नीति व नीयत में कोई खोट या अंतर नहीं है।

गत् पांच अप्रैल को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों,समस्त विधायकों तथा अपने समर्थकों की भारी भीड़ के मध्य तालियों की गडग़ड़ाहट के बीच जारी की गई एंटी करप्शन अथवा भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाईन 1031 पर दिल्ली के किसी भी कोने से कोई भी व्यक्ति किसी भी मोबाईल फोन अथवा लैंडलाईन फोन के ज़रिए कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। 1031 पर किसी व्यक्ति की शिकायत आने के बाद तत्काल उस शिकायत की सत्यता की जंाच के लिए शिकायत को दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार विरोधी जांच दल को सौंप दिया जाता है। केवल दिल्ली में फैले भ्रष्टाचार का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हेल्पलाईन शुरु होने के पहले ही दिन अर्थात् 6 मार्च को राजधानी से 1273 शिकायतें इस हेल्पलाईन द्वारा दर्ज की गईं। इनमें अधिकांश शिकायतें दिल्ली पुलिस,एमसीडी,शिक्षा विभाग,ट्रांसपोर्ट विभाग,जल बोर्ड तथा दमकल आदि विभागों से संबद्ध थीं। आम आदमी पार्टी ने चुनाव पूर्व दिल्ली की जनता से जो प्रमुख वादे किए थे उनमें बिजली की कीमतें आधी करना,मुफ्त पानी मुहैया कराना, दिल्ली में पर्याप्त मात्रा में स्कूल व कॉलेज खोलना,दिल्ली को फ्री वाईफाई युक्त करना जैसी कई बातें तो शामिल थीं ही साथ-साथ दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त राजधानी बनाए जाने जैसा ‘संकल्प’ भी शामिल था। यह कहना ग़लत नहीं होगा कि 1031 हेल्पलाईन नंबर जारी कर आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुखर होने का हथियार समस्त दिल्लीवासियों के हाथों में सौंप दिया है। अब यदि कोई व्यक्ति स्वेच्छा से भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे अथवा अपनी मरज़ी व अपनी सुविधा के अनुसार किसी अधिकारी अथवा क्लर्क को पैसे देकर ही अपना काम निकालने की कोशिश करे तो इसमें किसी क्लर्क,अधिकारी अथवा सरकार का दोष नहीं है। बल्कि स्वयं उस व्यक्ति का ही दोष माना जाएगा जो पैसा देकर ही अपना काम कराने का इच्छुक है या उसका आदी हो चुका है?

भ्रष्टाचार इस समय हमारे देश में इस हद तक अपनी जड़ें गहरी कर चुका है कि इसका विरोध करते हुए देश में कई होनहार व काबिल तथा ईमानदार आईएस,आईपीएस अधिकारी,इंस्पेक्टर तथा प्रथम श्रेणी के कई अधिकारियों की हत्या तक करा दी गई है। कई आरटीआई कार्यकर्ता व सामाजिक कार्यकर्ता भ्रष्टाचार जैसे दानव की भेंट चढ़ गए। क्या कोई सत्तारुढ़ दल तो क्या कोई विपक्षी पार्टी सभी में भ्रष्ट व अयोग्य नेताओं की भरमार देखी जा सकती है। लगभग सभी राजनैतिक दलों में भष्टाचार क पोषण करने वाले तथा इसे संरक्षण देने वाले राजनेता आसानी से देखे जा सकते हैं। इनमें कई जेल जा चुके हैं,कईयों पर मुकद्दमे चल रहे हैं तो कई ऐसे भी हैं जो अपने-आपको भ्रष्टाचार के आरोपों से बचा पाने में अपनी चतुराई से सफलता पा जाते हैं। यदि यह कहा जाए कि अधिकांश राजनैतिक दलों में राजनेताओं का बहुमत भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के पक्ष में है तो यह कहना गलत नहीं होगा। अन्यथा क्या कारण है कि आज तक किसी भी राजनैतिक दल के प्रमुख ने इस प्रकार की भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाईन जारी करने की ज़रूरत महसूस नहीं की? ऐसा भी नहीं है कि देश के सभी नेता अथवा सभी अधिकारी भ्रष्ट हैं। परंतु ऐसा ज़रूर देखा गया है कि देश के कई अधिकारियों ने अपने कार्यालय के बाहर अपना व्यक्तिगत् फोन नंबर इस आशय से सार्वजनिक किया कि यदि उनके कार्यालय का कोई व्यक्ति रिश्वत मांगे तो प्रभावित व्यक्ति अधिकारी को तत्काल फोन पर सूचित करे। अफसोस की बात तो यह है कि ऐसे अधिकारियों की हौसला अफज़ाई करने के बजाए ऐसे अधिकारी का अन्यत्र स्थानांतरण होते हुए अवश्य देखा गया है।

देश में निश्चित रूप से अधिकांश समय तक कांग्रेस पार्टी का शासन रहा है। आज देश में भ्रष्टाचार का जो भी वातावरण देखा जा रहा है उसे पालने-पोसने में कांग्रेस पार्टी व उसके नेताओं का निश्चित रू प से बहुत बड़ा हाथ रहा है। कई पार्टियों के अधिकतर नेता ऐसे हैं जिनकी यदि पृष्ठभूमि देखी जाए  तो आर्थिक रूप से कमज़ोर ही नज़र आएगी। परंतु राजनीति में पदार्पण के बाद तथा कि सी मलाईदार पद पर आसीन होने के बाद ऐसे लोग करोड़ों की संपत्ति के मालिक भी दिखाई देंगे। देश का दूसरा प्रमुख दल भारतीय जनता पार्टी जो इस समय पूर्ण बहुमत के साथ केंद्रीय सत्ता संचालित कर रही है वह भी स्वयं को चाहे सांस्कृतिक राष्ट्रवादी कहें अथवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह लच्छेदार वाक्य बोलते फिरें कि हम न खाएंगे न किसी को खाने देंगे, चाहे उनका गृहराज्य गुजरात हो अथवा उनके मंत्रिपरिषद के नितिन गडकरी जैसे सदस्य या फिर और भी कई नेता व सांसद सभी पर भ्रष्टाचार के कोई न कोई आरोप लगते रहे हैं। हद तो उस समय हो गई थी जबकि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के मात्र एक माह के भीतर ही उनके रेलमंत्री सदानंद गौड़ा की संपत्ति केवल एक माह में दोगुनी होने के समाचार मिले। गुजरात में ही एक भाजपाई सांसद जोकि रेत मािफया था उसने एक आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या करवा दी। बंगारू लक्ष्मण तथा दिलीप जूदेव जैसे भाजपाई नेता जो आज इस संसार में नहीं रहे परंतु भष्टाचार के संबंध में इनके कारनामे तथा इनके भ्रष्टाचार संबंधी उद्गार हमेशा इतिहास में दर्ज रहेंगे। क्षेत्रीय पार्टियों का भी कमोबेश यही हाल है। देश को लूटने व बेच कर खाने में गोया एक-दूसरे राजनैतिक दलों व राजनेताओं में प्रतिस्पर्धा चल रही हो।

भ्रष्टाचार में डूबे ऐसे वातावरण में आप द्वारा दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त बनाए जाने का प्रयास करना भ्रष्टाचार के अंधेरे में एक दीपक जलाए जाने जैसा सकारात्मक व सराहनीय प्रयास है। यदि आम आदमी पार्टी दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के इस प्रयास में सफल हो जाती है या इस दिशा में आधी सफलता भी हासिल करती है तो यह पूरे देश के लिए एक आदर्श परीक्षण होगा। देश में फैले भ्रष्टाचार से त्रस्त पूरे देश की जनता को ऐसे निर्णय का स्वागत करना चाहिए तथा भविष्य में ऐसा कदम खुलकर उठाने वाले राजनैतिक दलों अथवा नेताओं को ही अपना समर्थन देना चाहिए। भ्रष्टाचार निश्चित रूप से हमारे देश में फैली गरीबी,पिछड़ेपन व आर्थिक तंगी व  बदहाली के लिए सबसे अधिक जि़म्मेदार है। टैक्स चोरी,काला धन,योग्य व्यक्ति की अवहेलना तथा अयोग्य व्यक्ति को शिरोमणि समझना जैसी तमाम बातों की जड़ भ्रष्टाचार में ही निहित है। यदि देश से भ्रष्टाचार का खात्मा हो गया तो देश की विकास में आने वाली तमाम अड़चने स्वयं दूर हो जाएंगी। देश की जनता को ऐसी किसी भी मुहिम में अपना पूरा सहयोग व समर्थन देना चाहिए।
______________________

nirmal-rani-invc-news-invc-articlewriter-nirmal-rani-aricle-written-by-nirmal-raniपरिचय : –
निर्मल रानी

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर निर्मल रानी गत 15 वर्षों से देश के विभिन्न समाचारपत्रों, पत्रिकाओं व न्यूज़ वेबसाइट्स में सक्रिय रूप से स्तंभकार के रूप में लेखन कर रही हैं !

संपर्क : -Nirmal Rani  : 1622/11 Mahavir Nagar Ambala City13 4002 Haryana
email : nirmalrani@gmail.com –  phone : 09729229728

* Disclaimer : The views expressed by the author in this feature are entirely her own and do not necessarily reflect the views of INVC.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here