सोनिया गांधी ने पढ़ाया जनता को नीच राजनीति का नया पाठ – मोदी पर जम के बरसी

नीच राजनीति पर घमासान, नीच राजनीति,  कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदी को नीच राजनीति पर आड़े हाथो, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, नरेंद्र मोदी ,राजनीति का शुभारम्भ प्रियंका गांधी के बयान से शुरू हुआ,राजनीति का शुभारम्भ ,प्रियंका गांधी ,आई एन वी सी ,
कुशीनगर ,
देश में अब  ‘नीच राजनीति’ पर घमासान मचा हुया हैं जो थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं , नीच राजनीति का शुभारम्भ प्रियंका गांधी के बयान से शुरू हुआ फिर मोदी हो या फिर  गांधी अब सोनिया गांधी भी इसमें कूद पढ़ी हैं आज  उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अपनी रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदी को नीच राजनीति पर आड़े हाथो लेते हुयें कहा कि देश को ऐसी बातें शोभा नहीं देती हैं ओए मोदी को मर्यादा और सभ्यता का ज्ञान देते हुयें कहा कि नरेंदर मोदी को अटल बिहारी वाजपेयी से सीख लेनी चाहिए, उन्होंने आगे कहा कि  उनकी नीच राजनीतिक सोच और बातें उनको औऱ देश को शोभा नहीं देती, सोनिया गांधी ने  अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ के पुल बांधे पर निशाना नरेद्र मोदी पर ही रखा और  सोनिया गांधी ने कहा कि अटल जी भी प्रधानमंत्री रहे, लेकिन उन्होंने अपने पद की मर्यादा को कायम रखा, लेकिन जिस तरह से मोदी ने अपने स्वार्थ के लिए राजीव जी की शहादत के 23 साल बाद उन पर निशाना साधा वो सही नहीं है बहुत बहुत गलत हैं

,सोनिया गाँधी ने गुजरात मॉडल को भी आड़े हाथो लिया और कहा कि जिस गुजरात के तारीफों के पुल बांध रहे हैं उसकी सच्चाई कुछ और ही है। मां-बच्चे कुपोषण से जूझ रहे हैं और सबसे बड़ी बात ये कि वहां की सरकार 11 रुपये कमाने वाले को गरीब नहीं मानती। गुजरात में 40 लाख से ज्यादा परिवार गरीबी रेखा से नीचे हैं, सोनिया गाँधी ने अपने पूरे प्रचार के दौरान मोदी की नीच राजनीति को मुख्या मुद्दा बनाए रखा !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here