हिमाचल स्वास्थ्य शिक्षा तथा निवेश में देश के बड़े राज्यों में अग्रणी बन कर उभरा है : वीरभद्र सिंह

वीरभद्र सिंहआई एन वी सी,
शिमला,
मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज मंडी जिले के सुन्दरनगर में निहरी उप-तहसील को स्तरोन्नत कर तहसील करने की घोषणा की। उन्होंने निहरी में राजकीय डिग्री कालेज की आधारशिला भी रखी। निहरी में बर्फबारी के बीच मुख्यमंत्री ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर अधोसंरचना सृजन पर विशेष बल दे रही है। सरकार ने वर्तमान कार्यकाल के दौरान 14 डिग्री कालेज आरम्भ करने की घोषणा की है जिसके लिए प्रत्येक कालेज में आवश्यक अधोसंरचना विकास के लिए पांच करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश आज देश का शिक्षा केन्द्र बन कर उभर रहा है। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि अपने पूर्व कार्यकाल के दौरान उन्होंने ही निहरी उच्च पाठशाला को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत किया था और अब निहरी में राजकीय डिग्री कालेज का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य, शिक्षा तथा निवेश में देश के बड़े राज्यों में अग्रणी बन कर उभरा है जिसका श्रेय प्रदेश तथा केन्द्र में रही कांग्रेस सरकारों को जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी का देश में कोर्इ प्रभाव नहीं है, उन्हें केवल मीडिया द्वारा महिमा मंडित किया गया है। श्री मोदी इससे पूर्व हिमाचल भाजपा के प्रभारी थे, तब कांग्रेस पार्टी ने राज्य में दो तिहार्इ से अधिक के बहुमत से विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज की थी। इसके पश्चात गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर श्री मोदी प्रदेश में भाजपा उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार में आए, तब भी कांग्रेस पार्टी पुन: विजयी बनकर उभरी। श्री वीरभद्र सिंह ने इस अवसर पर निहरी में पुलिस चौकी आरम्भ करने तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, निहरी को स्तरोन्नत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करने की घोषणा की। उन्होंने बलग पंचायत में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आरम्भ करने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने बदान, जराल तथा बड़ा होकड़ी उच्च पाठशालाओं को स्तरोन्नत कर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाएं करने तथा कटाची एवं कंदार माध्यमिक पाठशालाओं को स्तरोन्नत कर उच्च पाठशालाएं तथा महाप-बरोग प्राथमिक पाठशाला को स्तरोन्नत कर माध्यमिक पाठशाला करने की भी घोषणा की। मुख्य संसदीय सचिव श्री सोहन लाल ठाकुर ने निहरी में राजकीय डिग्री कालेज का शिलान्यास तथा क्षेत्र में अनेक शिक्षण संस्थानों को स्तरोन्नत करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने संख्या: 1962014 ..2.. चुनाव से कुछ माह पूर्व ही निहरी में कालेज आरम्भ करने की घोषणा की थी, जबकि इसके लिए बजट का कोर्इ भी प्रावधान नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के मुख्यमंत्रित्व काल में राज्य में उपदान दरों पर राशन योजना आरम्भ की गर्इ। उन्होंने मुख्यमंत्री का विभिन्न योजनाओं के लिए पात्रता की आय सीमा को 35,000 रुपये निर्धारित करने के लिए आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री दिले राम चौहान ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्य संसदीय सचिव श्री मनसा राम, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव श्री टेक चंद डोगरा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री संतराम गुप्ता, खंड कांग्रेस समिति, सुन्दरनगर के अध्यक्ष श्री हेमंत कुमार, ग्राम पंचायत, निहरी के प्रधान श्री दिलीप कुमार, महिला कांग्रेस सुन्दरनगर की अध्यक्ष श्रीमती सीमा वर्मा, उपायुक्त श्री दिवेश कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री आर.एस. नेगी, वरिष्ठ अधिकारी तथा क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यकित भी इस अवसर पर उपसिथत थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here