श्रद्धालुओं का पाकिस्तान दौरा – 10 अप्रैल से

0
56
gurudwara in pakistanआई एन वी सी,
शिमला,
प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि भारत सरकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैशाखी के अवसर पर तीन हजार सिख/सहजधारी श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान जा रहा है, जो वहां स्थित विभिन्न ऐतिहासिक गुरुद्वारों का दौरा करेगा। दस दिवसीय यह दौरा 10 अप्रैल, 2014 से 19 अप्रैल, 2014 तक आयोजित किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश से 15 श्रद्धालुओं का कोटा आवंटित किया गया है। प्रदेश सरकार से जांच के पश्चात भारत सरकार द्वारा आवेदन प्राप्त करने के लिए अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2014 निर्धारित की गई है। सभी इच्छुक सिख श्रद्धालुओं को अपने आवेदन 10 फरवरी तक अथवा इससे पूर्व प्रेषित करने का आग्रह किया गया है। वे सादे कागज पर नाम, पता, मोबाईल नम्बर सहित सम्पर्क नम्बर की पूर्ण जानकारी के साथ आवेदन कर सकता है। इसके साथ पासपोर्ट तथा हिमाचल के स्थाई निवासी के प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति साथ लगानी होगी, जिसे उप सचिव गृह श्री डी.के. मांटा को कमरा नम्बर 106, आम्र्सडेल बिल्डिंग, हिमाचल प्रदेश सचिवालय, शिमला-171002 में देना होगा। 10 फरवरी, 2014 के पश्चात प्राप्त आवेदनों को नहीं लिया जाएगा। किसी भी प्रकार की पूछताछ अथवा स्पष्टीकरण के लिए इच्छुक व्यक्ति कार्यालय टेलीफोन नम्बर 0177-2622918, आवास के दूरभाष नम्बर 0177-2621283 अथवा मोबाईल नम्बर 98161-24437 पर सम्पर्क कर सकते हैं|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here