गर्ल चाईल्ड को मिलेगा तकनीकी शिक्षा में आरक्षण

0
46
technical education in indiaआई एन वी सी,
पंजाब,
पंजाब सरकार ने माता पिता की इकलौती बेटी को तकनीकी शिक्षा संस्थाओं में एक प्रतिशत आरक्षण देने का अहम निर्णय किया है। पंजाब के तकनीकी शिक्षा व औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री श्री अनिल जोशी ने यह जानकारी देते हुये बताया पंजाब सरकार द्वारा लडकियों के प्रति भेदभाव खत्म करने के मध्यनजर यह निर्णय लिया गया है। इसके तहत राज्य की सभी तकनीकी शिक्षा संस्थाओं जिनमें इंजीनियरिंग कालेज , बहुतकनीकी कालेज और ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थाए (आई टी आईज)शामिल है,में माता पिता की इकलौती बेटियों को प्रवेश में एक प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा उन्होने बताया कि यह आरक्षण इस सत्र से ही लागू होगा उन्होने प्राइवेट तकनीकी शिक्षा संस्थाओं को भी इन लडकियों के लिए आरक्षण शुरू करने की अपील की।  जोशी ने बताया कि इसका उदेश्य जहां राज्य में लिंग भेदभाव को खत्म करना है वही समाज को लडकियों के प्रति रवैया बदलने के लिए उत्साहित करना है उन्होने कहा कि आज प्रत्येक क्षेत्र में लडकियां लडकों से आगे है। ऐसी स्थिति में उनको और भी आगे बढने के अवसर देने चाहिए। उन्होने कहा कि पंजाब सरकार लडकियों को आगे बढने के लिए कई योजनाए शुरू कर चुकी है और शीघ्र ही लडकियों के कल्याण के लिए कई अन्य योजनाए बनाई जा ही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here