यूनाईटेड स्पेस प्रोडक्शन्स ने चंडीगढ में पंजाबी मूवी ‘माईसेल्फ घैंट ’’ का लॉन्च किया!

launchedआई एन वी सी,
चंडीगढ,

‘‘माईसेल्फ घैंट  ’’ में डॉली सिधु  (अग्रणी बॉलिवुड गायिका और अदाकारा), गौरव कक्कड़  (साड्डा हक फेम), पक पक दीपक  आरजे), मनिन्दर वैली  (हशर, पंजाबन एवं हिन्दी मूवी मौसम) हंसी से लोटपोट कर देंगे।
शॉर्ट फिल्म डायरेक्टर एवं प्रोड्यूसर आकाशदीप सिंह बाठ के साथ मशहूर बिजऩेसमैन गगनदीप सिंह कॉमेडी फिल्म ‘‘माईसेल्फ घैंट ’’ के साथ पॉलिवुड में प्रवेश करने के लिए तैयार हैं। बहुमुखी प्रतिभा वाले आकाशदीप ने इससे पूर्व दो किताबें लिखी हैं और वे आगामी पंजाबी वीएफएक्स फिल्म ‘‘वी आर वॉरियर्स’’ के सहनिर्माता और डायरेक्टर भी हैं।  यूनाईटेड स्पेस प्रोडक्शन्स द्वारा निर्मित ‘‘माईसेल्फ घैंट ’’ में सुस्थापित एक्टर्स गौरव कक्कड़ और डॉली सिधु मुख्य भूमिका में हैं, जबकि मौसम फेम के मनिन्दर वैेली और आरजे पक पक दीपक इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रहे हैं। यह फिल्म तीन दोस्तों के इर्द गिर्द घूमती है, जो बोरिंग और सरल जीवन जी रहे हैं। मुख्य एक्टर गौरव कक्कड़ घैंट  का किरदार निभा रहे हैं और कई सारी घटनाओं के साथ उन सबका जीवन एक रोलर कोस्टर राईड की तरह हो जाता है। यह फिल्म एक लव स्टोरी के साथ हल्की फुल्की कॉमेडी है। अदाकारा डॉली सिधु इस फिल्म में घैंट  की प्रेमिका का किरदार निभा रही हैं। उन्होंने बॉलिवुड में भी काम किया है। उन्होंने मनोरंजन उद्योग में अपना कॅरियर एक गायिका के तौर पर प्रारंभ किया। उन्होंने पंजाबी और हिन्दी में कई लोकप्रिय ट्रैक्स गाए हैं। उन्होंने इससे पहले दिल दा मामला में राज झुज्झर के साथ काम किया है। इस मूवी से अपने जुड़ाव के बारे में वे बताती हैं, ‘‘माईसेल्फ घैंट ’’ एक बेहतरीन स्टोरीलाईन है। मुझे विश्वास है कि इतने सारे प्रतिभाशाली लोगों के साथ शूटिंग में काफी मजा आएगा।’’ लीड एक्टर गौरव कक्कड़ ने इससे पूर्व फिल्म ‘‘चक जवाना’’ में गुरदास मान के साथ काम किया है। उन्हें इसके लिए काफी प्रशंसा प्राप्त हुई है। उन्होंने 2011 में पीटीसी बेस्ट मेल डेब्यू का पुरस्कार भी जीता। उन्होंने बताया, ‘‘मुझे इस फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई, यह हर युवा के जीवन की कहानी है।’’ फिल्म में एक्टिंग के अलावा पक पक दीपक ने ‘‘माईसेल्फ घैंट ’’ की स्क्रिप्ट भी लिखी है। उन्होंने इससे पूर्व कई कॉमेडी शो जीते हैं। वे अब फिल्म के मुख्य किरदार के रूप में आपको हंसी से लोटपोट करने के लिए तैयार हैं। इस मूवी को आकाशदीप सिंह बाठ ने डायरेक्ट किया है और इसका निर्माण आकाशदीप और गगनदीप सिंह ने किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here