बाल तस्करी से मुक्त बाल श्रमिकों के लिए संवेदनशील हुई सरकार ?

0
47

poor indian childrenआई एन वी सी,
जयपुर,
राजस्थान की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती बीना काक ने कहा कि राज्य में पिछले 4 दिनों में अन्य राज्यों से की गई बाल तस्करी के प्रकरण देखने में आये हैं। राजस्थान सरकार ने इन बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह से छुड़वाया है और उनके परिवारों से संपर्क किया जा रहा है। श्रीमती काक ने राज्य सरकार की इस कार्यवाही की सराहना करते हुए कहा कि देश के सभी राज्यों को बाल तस्करी के विरूद्घ कार्यवाही करनी चाहिए और आमजन से भी यदि इस प्रकार की सूचना मिलती है तो पुलिस प्रशासन एवं सरकार द्वारा पूरी मुस्तैदी से की जा रही बाल तस्करी को रोकने की कार्यवाही में पूरा सहयोग प्रदान करें। श्रीमती काक बुधवार को शिशु गृह गांधी नगर में छुड़वाये गये बाल तस्कर गिरोह के मासूम श्रमिकों से रूबरू हुई, उन्होंने उनकी पीड़ा सुनी और मुख्यमंत्री सहायता कोष से प्रत्येक बच्चे को तुरंत 5 हजार रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की। श्रीमती काक ने कहा कि प्रत्येक बच्चे को मेरा अपना बच्चा, मेरे देश का बच्चा आगे बढक़र कुछ बनेगा, राज्य सरकार इसके लिए कृत्य संकल्प है।उन्होंने कहा कि जैसे ही मैंने इन बाल तस्करी से छुड़वाये गये बच्चों का समाचार सुना तो पैर में चोट/फ्रेक्चर होने के बावजूद भी मैं अपने अंतर मन की भावना को नहीं रोक पाई। उन्होंने अपील की कि आप भी अपने आस पास ऐसे संदिग्ध बाल तस्करों का ध्यान रखें तथा पता लगते ही संबंधित पुलिस थाने को सूचित करें ताकि राज्य में कोई बच्चा बाल श्रमिक ना रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here