UPSC में चयनित अफसरों का सूरजमल संस्था में सम्मान, दिल्ली में हुआ प्रेरक समारोह

upsc-jat-afsar-samman-ceremony-delhi-surajmal-2025

आई एन वी सी न्यूज़
नई दिल्ली – : सूरजमल स्मारक शिक्षा संस्था द्वारा केंद्रीय व राज्य प्रशासनिक सेवाओं में चयनित समाज के अभ्यर्थियों के सम्मान में एक प्रेरणादायक ‘प्रोत्साहन समारोह’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाराजा सूरजमल संस्थान, नई दिल्ली में संपन्न हुआ।

समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ सदस्य मास्टर घनी राम रहे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में करनैल सिंह, पूर्व निदेशक, प्रवर्तन निदेशालय, सुरेन्द्र सिंह, उपराज्यपाल के सचिव, दिल्ली सरकार, सचिन अहलावत, ज्वाइंट कमिश्नर, कस्टम्स व जीएसटी, प्रो. एम.पी. पुनिया, पूर्व उपाध्यक्ष, एआईसीटीई, प्रधानमंत्री कार्यालय के सचिव लव कुमार आदि शामिल रहे। इनके अलावा जाट शिक्षण संस्था के पूर्व प्रधान राज सिंह नांदल, मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राठी, वरिष्ठ अधिवक्ता जगजीत सुहाग, सुरेश नांदल, अरविंद पाल दहिया, छात्र नेता अरूण हुड्डा, पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की धर्मपत्नी शीला राठी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कप्तान सिंह ने की, जबकि संचालन में अजीत सिंह चौधरी (सचिव) और इन्द्रजीत सिंह शौकिन (अध्यक्ष, समारोह समिति) की प्रमुख भूमिका रही। समारोह में चयनित उम्मीदवारों को समाज का गौरव बताया गया और उनके कठिन परिश्रम, अनुशासन एवं समर्पण की सराहना की गई। यह कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत रहा बल्कि समाज को एक सकारात्मक दिशा देने का प्रयास भी था। कार्यक्रम के उपरांत भोज का आयोजन भी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here