नई दिल्ली । भारत और चीन के बीच सैन्य कमांडर स्तर की 12वें राउंड की वार्ता 31 जुलाई को होगी।भारतीय सेना के सूत्रों का कहना है, भारत और चीन के बीच 12वें दौर की कोर कमांडर स्तर की वार्ता शनिवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे वास्तविक नियंत्रण रेखा के चीनी हिस्से के मोल्दो में होगी।बैठक का लक्ष्य पूर्वी लद्दाख में जारी तनाव का समाधान निकालना है। दरअसल, चीन ने सैन्य कमांडर स्तर की वार्ता के लिए 26 जुलाई का दिन तय किया था, लेकिन भारतीय सेना ने कारगिल दिवस के कारण तारीख आगे बढ़ाने को कहा था। इसके बाद चीन ने वार्ता के लिए सेनाएं 31 जुलाई का दिन तय हुआ है। सूत्रों का कहना है कि, भारतीय और चीनी पक्ष सैन्य कमांडरों की बैठक के अगले दौर में देपसांग के मैदानों, गोगरा और गर्म झरनों में मौजूदा विवाद के मसलों पर बात होगी। इसके पहले 11वें दौर की वार्ता में दोनों सेनाओं ने पूर्वी लद्दाख के हॉट स्प्रिंग, गोगरा और देपसांग जैसे इलाकों से सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया को जल्द आगे बढ़ाने पर जोर दिया था। बता दें कि इन इलाकों में भारत और चीन के सैनिक लगभग 1 साल से आमने-सामने हैं। हालांकि लगातार हो रही बातचीत के बीच दोनों देश के सैनिक कई इलाकों से धीरे-धीरे पीछे भी हटे हैं। plc.