भोपाल । बड़ामलहरा विधानसभी सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह लोधी की तबियत अचानक बिगड़ गई है, उन्हें आनन-फानन में भोपाल रैफर कर चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोधी की तबियत बिगडऩे से पार्टी में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार, लोधी को गुरूवार रात को दमोह के अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां हालत में सुधार ना होने पर दमोह से भोपाल के चिरायु अस्पताल रैफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें फेफड़ों में इन्फेक्शन की समस्या है, ऐसे में तीन चार दिन तक उन्हें अस्पताल में रहना पड़ सकता है।
बता दें कांग्रेस ने छतरपुर की बड़ा मलहरा सीट से साध्वी रामसिया भारती को टिकट दिया है। राम सिया भारती का मुकाबला, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के समर्थक प्रद्युम्न लोधी से है। प्रद्युम्न लोधी हाल ही में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे। हालांकि इससे पहले लोधी भाजपा में ही थे लेकिन फिर कांग्रेस में शामिल हो गए थे और अब एक बार फिर भाजपा में शामिल होकर चुनाव लड़ रहे हैं।मतदान से ठीक तीन दिन पहले भाजपा प्रत्याशी के अचानक बीमार होने से भाजपा में खलबली मच गई है। plc.