जाफराबाद में कोरोना योद्धाओं पर फूल बरसाए

नई दिल्ली । दिल्ली के जाफराबाद में मुस्लिम समुदाय ने कोरोना योद्धा स्वास्थ्यकर्मी, निगमकर्मियों और पुलिसवालों पर फूल बरसा कर उनका शुक्रिया अदा किया है। देश में कई जगहों पर कोरोना योद्धाओं पर हमले हुए हैं। वहीं शुक्रवार को जाफराबाद में अलग ही नजारा देखने को मिला।

जुमे की नमाज से पहले लोगों ने घरों की छतों से वहां से गुजरने वाले कोरोना योद्धाओं पर फूल बरसाए। जाफराबाद आरडब्ल्यूए महासचिव डॉ फहीम बेग का कहना है कि कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि स्वास्थ्यकर्मी या पुलिस समुदाय के लोगों को जहर का इंजेक्शन लगा देंगे। लोगों को जेल में भी डालेंगे, जबकि ऐसा कुछ नहीं है। लोगों को संदेश देने के लिए योद्धाओं पर फूल बरसाए गए हैं। PLC.
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here