उदयपुर,,
पीछे दिनों राजस्थान के खूबसूरत शहर यानि झीलों के शहर उदयपुर में फ़िल्म ”एक बुरा आदमी” की शूटिंग हुई. इस शूटिंग में हिस्सा लिया ”ये साली जिन्दगी” फेम अभिनेता अरुणोदय सिंह, रघुबीर यादव, किट्टू गिडवानी और यशपाल शर्मा व नई अभिनेत्री अंगीरा ने.
उदयपुर के खूबसूरत किले फतेहगढ़ व एक घर में फ़िल्म की शूटिंग हुई. फ़िल्म के निर्देशक इशराक खान जिनकी यह पहली फ़िल्म है उन्होंने बताया कि,”फतेहगढ़ में फ़िल्म के नायक अरुणोदय व अंगीरा के बीच रोमांटिक गीत के कुछ हिस्से फिल्माए गये. बहुत दिनों के बाद पति अपनी पत्नी से मिला है तो कुछ रोमांस तो जरुरी है. तोची रैना की आवाज में बहुत ही खूबसूरत गीत है जो कि फ़िल्म के नायक पर फिल्माया गया.”
राजस्थान के सूरतगढ़ के रहने वाले निर्देशक इशराक खान जो कि गुलज़ार के सहायक रह चुके हैं, से पूछने पर कि फ़िल्म का नाम ”एक बुरा आदमी” क्यों रखा? उन्होंने बताया क्योंकि फ़िल्म की कहानी ही कुछ ऐसी है कि हर इंसान के अन्दर एक बुरा आदमी छिपा होता है बस इसलिए फ़िल्म का नाम रखा ‘एक बुरा आदमी”
दूसरे दिन एक घर में फ़िल्म ”एक बुरा आदमी” की शूटिंग चल रही थी जिसमे अभिनेता अरुणोदय व किट्टू गिडवानी के बीच कुछ द्रश्य फिल्माए गये. अरुणोदय से पूछने पर कि, फ़िल्म में उनकी क्या भूमिका है? और क्या शूट चल रहा है? उन्होंने बताया कि, ”मैं मुन्ना सिद्दीकी बना हूँ. अभी मैं अपने घर की छत पर बैठा हुआ अपनी बन्दूक साफ़ कर रहा हूँ. तभी किट्टू गिडवानी जो की एक राजनीतिज्ञ बनी हैं काला बुर्का पहने हुए हैं, आती है मैं अपने घर की छत से उन्हें नमस्कार करता हूँ ”
किट्टू गिडवानी से पूछने पर उनकी क्या भूमिका हैं उन्होंने कहा कि ,” मैं एक राजनीतिज्ञ बनी हूँ इस फ़िल्म में. बहुत ही अच्छी भूमिका है मेरी, मुझे मजा आ रहा है अभिनीत करने में.” पूछने पर कि क्या आपने इस भूमिका के लिए कोई विशेष तैयारी की या किसी राजनेता की तरह बोलने की कोशिश की है ? उन्होंने कहा कि, ” हाँ जब आप फ़िल्म देखेगें तब आपको पता चलेगा कि क्या बनी हूँ, वैसे मेरा गेटअप देखकर भी आपको पता लग गया होगा.”