आई एन वी सी न्यूज़
रोहतक ,
भारत विकास परिषद का दक्षिणी हरियाणा का प्रांतीय अधिवेशन फरीदाबाद में प्रायोजित हुआ जिसमें राष्ट्रीय महामंत्री विनीत गर्ग एवं चन्द्रशेन गर्ग जी ने रोहतक के डा0 मधुकांत की 101 वीं पुस्तक रक्तदानी चश्मा (नाटक रक्तदान) का लोकापण किया।
डा. अनूप बंसल (मधुकांत) ने प्रांतीय महिला संयोजिका संतोष जैन, प्रवीण सिंघल व स्थानीय शाखा के पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में रक्तदान पर चर्चा की। मंच संचालक मंगला जी ने बताया की रक्तदान पर यह उनकी 12वीं पुस्तक हैै। देश तथा प्रदेश में स्वैच्छिक रक्तदान पर कहानी, कविता, निबंध नाटक तथा संस्मर्ण लिखने वालले डा0 मधुकांत एक ऐसे रचनाकार है जिन्होनें न ही केवल रक्तदान किया है बल्कि इसे अपने जीवन में भी अपनाया है। इस अवसर पर जिन-जिन शाखाओं ने रक्तदान शिविर लगाकर अत्याधिक रक्त एकत्रित किया है उनको भी सम्मानित किया गया।