काले धन के विरुद्ध युद्ध -थोड़ा कष्ट सहो -तरुण विजय करेंगे एटीएम – बैंक मदद-अभियान जल, सेवा, बुजुर्गों की सहायता में जुटेंगे स्वयंसेवक , हर सांसद , विधायक , सामाजिक संगठन बैंकों में लाइन में लगे नागरिकों की सहायता के लिए आगे आएं पूर्व सांसद तरुण विजय ने आज घोषित किया कि प्रधानमंत्री मोदी की कालेधन के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाने के लिए प्रत्येक सामाजिक प्रबुद्ध नागरिक को उन लोगों की सहायता करनी चाहिए जो कुछ समय के लिए तकलीफ उठा रहे हैं इसलिए वे कल से स्थानीय युवा स्वयंसेवकों के साथ बैंकों तथा एटीएम केंद्रों में लगी लाइनों में बुजुर्गों की सहायता के लिए शहर में सेवा और जल वितरण अभियान चलाएंगे और बैंक मैनेजरों से प्रार्थना करेंगे कि वृद्ध , दिव्यांग तथा बुजुर्ग महिलाओं के लिए प्राथमिकता से कार्य करें।
आज हम सबका कर्त्तव्य है कि काले धन के विरुद्ध एवं देश की सुरक्षा के लिए आवश्यक इस कदम को सफल करें। इसके लिए प्रत्येक सामाजिक संस्था , युवा कार्यकर्ताओं का यह कर्त्तव्य है कि इस अर्थ क्रांति के प्रारंभिक दौर की कठिनाइयां बहादुरी और देशभक्ति के साथ झेल रहे नागरिकों की सहायता करें। सियाचिन पर सैनिक घंटों खड़े रहते हैं , शिकायत नहीं करते। हर नागरिक और पाकिस्तानी आतंक के विरुद्ध युद्ध में एक सिपाही है -इसे मत भूलिये