आपकी अदालत- सभी के लिए लकी

आई, एन, वी, सी,

दिल्ली ,,

हाल ही में इंडिया टीवी के लोकप्रिय कार्यक्रम  रजत शर्मा की  आपकी अदालत ने अपने प्रसारण के  १७ साल पूरे कर लिए हैं. आपकी अदालत में अपने  प्रसारण के इन १७ सालों में राजनीति, सिनेमा, खेल व अन्य क्षेत्रो की कई जानी मानी हस्तियां शामिल हुई. जिनमें हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह, प्रसिद्ध  नेता  व  कवि  श्री अटल बिहारी बाजपेयी, माननीय बाल ठाकरेनरेन्द्र मोदी, हेमा मालिनी, शाहरुरुख खान, अनुपम खेर, कपिल देव, इमरान खान, हरभजन सिंह, स्वामी रामदेव, राखी सावंत और संजय दत्त तो हैं ही.

इसके अलावा फिल्मों के कई ऐसे स्टार भी  ”आपकी अदालत” में अपनी हाजिरी लगाने आये जो कि आम तौर से मीडिया से अपनी दूरी बनाते हैं.

अभिनेता आमिर खान भी अपनी फ़िल्म  इडीयटस की रिलीज़ से पहले  ”आपकी अदालत” में आये और उन्होंने खुलकर शाहरुख खान अमिताभ बच्चन के बारें में बात की. उन्होंने इस कार्यक्रम  के बारे  में यह भी कहा  कि, ”आप की अदालत” में आने के बाद अपने   प्रशंसको  की जितनी अधिक प्रतिक्रिया  उन्हें  मिली है इससे पहले किसी भी इंटरव्यू के बाद नही मिली.” इसी तरह प्रकाश झा की फ़िल्म ”राजनीति” की लगभग पूरी स्टार कास्ट भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थी. जिनमे रणबीर कपूर, कैटरीना, अर्जुन रामपाल, मनोज बाजपेयी, अजय देवगन खुद निर्देशक प्रकाश झा भी शामिल हैं.

आपकी अदालत में जहाँ  अर्जुन रामपाल ने एक दर्शक की मांग पर अपनी शर्ट उतार कर अपने सिक्स पैक एब्ब्स दिखाये,वही दूसरी ओर इसी कर्यक्रम में  रणबीर ने कैटरीना के अनुवादक के रूप में खुद को  नियुक्त किया.

जिस-जिस फ़िल्म की स्टार कास्ट आपकी अदालत में आयी वो फ़िल्म सुपर हिट साबित हुई जैसे फ़िल्म ३ इडीयटस और राजनीति, जबकि दूसरी ओर फ़िल्म काइट्सऔर रावण बुरी तरह फ्लॉप रहीं क्योंकि उसके सितारो ने ”आपकी अदालत”  में अपनी हाजिरी नही लगायी थी.

तो आप समझ ही सकते हैं न  कि रजत  शर्मा  की ”आपकी अदालत” सभी  के लिए कितनी लकी है. जबकि आम तौर पर कहा यह जाता है कि  अदालत लोगो के लिए लकी नही होती है.

7 COMMENTS

  1. Wonderful goods from you, man. I have understand your stuff previous to and you’re just extremely wonderful. I actually like what you’ve acquired here, certainly like what you are saying and the way in which you say it. You make it enjoyable and you still take care of to keep it sensible. I cant wait to read far more from you. This is really a tremendous web site.

  2. Thanks for posting such a terrific site. this weblog was not just knowledgeable but also very inventive as well. There usually are a minimal number of web owners who can produce specialized material that creatively. we look for articles about a subject like this. I’ve gone in detail through numerous websites to find knowledge regarding this.Maintain composing in !!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here