सोनिया ने दिखाई दरिया दिली, पासवान-लालू को भी बुलावा

ज़ाकिर हुसैन

नई दिल्ली.  15 वीं लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने के बाद संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार बनाने की तैयारी में जुट गया है. कांग्रेस के नेतृत्व में बनने वाली नई सरकार में प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ही प्रधानमंत्री होंगे.  इसका ऐलान कल अपने निवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कर ही चुकी हैं.

आज दिल्ली में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक होने वाली है. इसमें सबसे पहले संसदीय दल की बैठक में मनमोहन सिंह को नेता चुना जाएगा। इसके बाद यूपीए के तमाम सहयोगी आज दिल्ली में बैठक करेंगे। लोकसभा चुनाव में 260 सीटें जीतने वाली यूपीए को केंद्र में सरकार बनाने के लिए अपना दावा पेश करने से पहले सोनिया गांधी ने अपनी दूर दृष्टि और दरियादिली का परिचय देते हुए कांग्रेस को छोड़कर भागे लालू प्रसाद यादव और रामविलास पासवान, जिनका राजनीतिक जीवन ही हाशिये पर आ गया है, को भी इस अहम बैठक में बुलाया है.

1 COMMENT

  1. Heya – good weblog, just searching around some websites, appears to be a really good platform you are utilizing. I’m currently utilizing WordPress for a few of my sites but searching to change 1 of them over to a platform similar to yours as a trial run.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here