पंजाबी अकादमी जल्द ही गठित कर दी जाएगी : हरीश रावत

cm harish rawat,invc newsआई एन वी सी,
देहरादून ,
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गुरूनानक जयंति के अवसर पर रेसकोर्स व प्रेमनगर स्थित गुरूद्वारों में जाकर मत्था टेका। प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाबी अकादमी जल्द ही गठित कर दी जाएगी। अभी इसके लिए पंजाबी समाज के गणमान्य लोगों से सलाह मशविरा किया जा रहा है। हरिद्वार में ज्ञान गोदड़ी के लिए डीएम को निर्देशित कर दिया गया है कि सभी की सहमति से जहां सम्भव हो वहां गुरूद्वारा हेतु भूमि उपलब्ध करवा दी जाए। गुरूनानक जी ने देश-विदेश में भ्रमण कर प्रेम और भ्रातृत्व की भावना को बढ़ाने के लिए संवाद कायम किया। मानव सभ्यता को बचाए रखने के लिए हमें संवाद की इस परम्परा को आगे बढ़ाना होगा। एक-दूसरे से विद्वेष होता है जब आपस में संवाद नहीं होता है। कम्यूनिकेशन के युग में भी हम एक-दूसरे से दूर होते जा रहे हैं। गुरूनानक जी के दिखाए रास्ते पर चलकर संवाद की परम्परा शुरू करनी होगी।
सीएम ने कहा कि देश को बनाने में गुरू परम्परा का अविस्मरणीय योगदान रहा है। सिख भाईयों से हमारे समाज में जिंदादिली, उत्साह और उमंग की भावना है। सिख भाइयों की उद्यमशीलता की बराबरी नहीं की जा सकती है। हमारा सौभाग्य है कि गुरू नानक जी उत्तराखण्ड में भी आए। रीठा साहिब में दुनिया का सबसे बड़ा चमत्कार है। केवल यहीं पर मीठा रीठा होता है। सीएम ने कहा कि आपदा के बाद चारधाम के साथ ही हेमकुण्ड साहिब के यात्रा मार्ग को पहले से बेहतर किया गया है।
इससे पूर्व सीएम ने कांगे्रस भवन में गुरूनानक जयंति पर आयोजित कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here