रेल किराया बढना तय – रेल मंत्री ने दिए संकेत

0
77
रेल किराय बढना भी लगभग तयआई एन वी सी ,
दिल्ली ,

आम आदमी के लियें अच्छे दिन लाने के लियें नरेद्र मोदी ने देश की जनता से 60 महीने मांगे थे ,पर महंगाई की मार से जनता की कमर टूटना तय हैं फल सब्जी प्याज डीजल पेट्रोल के बाद अब रेल किराय बढना भी लगभग तय हैं  रेलमंत्री सदानंद गौड़ा ने रेल किराया बढ़ाने के संकेत दिए हैं। उनके मुताबिक, रेल किराये की समीक्षा करने और उसे बढ़ाए जाने की जरूरत है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पिछले दिनों पणजी में कहा था कि महंगाई रोकने के लिए कुछ कड़े फैसले लेने होंगे। संकेत साफ हैं, आगामी जुलाई में पेश होने जा रहा रेल बजट बढ़ी कीमतों के चलते थोड़ा कड़वा हो सकता है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है, क्योंकि काफी अरसे से रेल किराया नहीं बढ़ा है, इसलिए इस बार रेल बजट में सभी श्रेणियों के प्रति किलोमीटर किराए में अच्छी-खासी बढ़ोत्तरी होगी। हालांकि, यूपीए सरकार ने भी पिछले कई बजट में रेल किराया नहीं बढ़ाया था, लेकिन मोदी सरकार ‘अच्छे दिनों’ के लिए अभी से कड़े फैसले लेने जा रही है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पडेगा !

जहां एक नासिक में मजदूरों की हड़ताल के चलते देश में एक बार फिर प्याज की कीमते बढ़ सकती है ! साथ ही ब इराक संकट के बाद जो विदेशी बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़े हैं उससे पेट्रोल डीजल के दाम भी बढ़ सकते हैं. इराक संकट के बाद कच्चे तेल की कीमत दस दिनों में करीब आठ डॉलर प्रति बैरल तक बढ़ गये हैं. 106 से 113 डॉलर प्रति बैरल तक कीमत पहुंच चुकी है और आने वाले दिनों में ये कीमत और ज्यादा बढ़ेगी. नतीजा भारतीय बाजार पर भी पड़ सकता है. भी डीजल पर सरकार को 1 रुपये बासठ पैसे का घाटा हो रहा है. कच्चे तेल की कीमत बढ़ने पर घाटा बढ़ेगा नतीजा डीजल के दाम बढ़ सकते हैं ! जिससे महंगाई बढेगी जिससे आम जनता का जीना यर्क बार फिर मुहाल हो जाएगा !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here