दिल्ली ,
प्रधानमंत्री आज शाम छ बजे पहले से तय शुदा कार्यकर्म के मुताबिक़ भाजपा मुख्यालय पहुंचे और भाजपा कार्यालय में कार्यरत १२४ कर्मचारियों के हसला अफजाई के साथ साथ सभी कर्मचारियों को तीन तीन महीनो का बोनस जीत के तोहफे के रूप में दिया ! भाजपा मुख्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों के चेहरों पर सकून भाव देखा गया !
आज भाजपा मुख्यालय में नरेंदर मोदी से पहले राजनाथ सिंह कारकर्ताओ का सम्भोधन किया और नरेंद्र मोदी की भूरी भूरी प्रशंसा की ! राजनाथ सिंह के बाद प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने भाजपा मुख्यालय के सभी कर्मचारियों के हसला अफजाई के लियें मोदी ने कहा की
मैं भी यहाँ कुर्सिया लगता था ,साज सजावत का काम देखता था ,मुझे गर्व होता था की मुझे पार्टी कार्यालय में कार्य करने का मौक़ा मिला ,मैंने रामलाल जी से कहा था की आप मेरे लियें मत आइये मैं खुद आयूंगा , चुनाव प्रचार के वक़्त मैं हम सभी बहुत बिज़ी थे आपस में मिलने का वक़त भी नहीं मिलता था !
नरेंदर मोदी ने आगे कहा की मुझे नहीं पता की इस चुनाव पर कौन किताब लिखेगा पर टोनी ब्लेर और ओबामा के चुनाव के बाद भी किताब लिखी गयी थी , कभी न कभी न कभी ये बात सामने आनी चाहये की भारत में लोकतंत्र सभाव में हैं दी इन ए में हैं की कैसे कोई वोटर क्षेत्र में भी बहार निकल कर चुनावी महा सभा में शामिल होता है ! अग़र कश्मीर से कन्या कुमारी तक अगर कोई एक थौट प्रोसेस नहीं होता तो इतना किलियर कट मैंडेट नहीं मिलता !
प्रधानमंत्री ने आगे कहा की हर बार चुनावी समीकरण से बढ़कर जातीय और धार्मिक सर्वेशन पर चुनाव टिका होता था पर अबकी बार ये चुनाव सबसे ऊपर उठकर था एक विकास और हॉप का चुनाव था अबकी बार मोदी ने आगे कहा की हम मेहनत करने में कोई कसार न छोड़े इसके बाद देश का कोई भी नागरिक आपसे कभी नाता नहीं तोड़ेगा
ये भाजपा के साथ किसी भी पॉलिटिकल पार्टी की तरफ से की गयी अपने तरहा की एक अनूठी पहल हैं ,इससे पहले इस तरहा का किसी भी पार्टी में कोई चलन नहीं था ! भाजपा कार्यालय के सभी कर्मचारीओ में एक बार फिर से नया जोश भरने की नई कवायत है ! नरेंद्र मोदी के साथ साथ मंच पर रामलाल और डॉ हरवर्धन भी मौजूद