भोपाल,
मतदान दलों के लिए पहले चरण के प्रशिक्षण में शामिल नहीं होने वाले 334 अधिकारियों-कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निशांत वरवड़े ने गैर हाजिर रहने वालों के विरूद्ध सख्त रूख अपनाते हुए नोटिस जारी कर कहा है कि समाधानकारक जवाब नहीं मिलने पर निलंबन की कार्रवाई की जायेगी।
जिन 334 अधिकारियों-कर्मचारियों को नोटिस जारी किए गए हैं इनमें 206 पीठासीन अधिकारी और 128 मतदान अधिकारी क्रमांक – एक शामिल हैं।