विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा भू विज्ञान मंत्रलाय राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार बताया कि मॉनसून ,2010 के दौरान भारत में मौसमी वर्षा की मात्रा सामान्य से अधिक रही।
इसमें 2.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई जो कि मौसमी वर्षा की मात्रा 892.2 मिलिमीटर से अधिक थी ।
हालांकि, देश के कुछ भौगोलिक क्षेत्रों में सामान्य से अधिक वर्षा नहीं हुई है जैसे कि हर मॉनसून मौसम में देखी जाती है।