आई.एन.वी.सी,,
दिल्ली,,
उपराष्ट्रपति श्री मोहम्मद हामिद अंसारी को आज महिलाओं के मुद्दों पर आधारित कथाओं की पुस्तक ”मरीचिका” प्रदान की गई। इसे श्री राजन कपूर राज ने लिखा है। उपराष्ट्रपति महोदय ने महिलाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों और समस्याओं पर आज के दौर में बेहद प्रासंगिक इस उपयोगी पुस्तक को लिखने के लिए लेखक को बधाई दी। यह पुस्तक हमारे समाज में नारी की स्थिति का सही चित्रण करती है तथा उनकी समस्याओं के निराकरण के सुझाव प्रदान करती है। पुस्तक में जोर दिया गया है कि महिलाएं जीवन के हर क्षेत्र में पुरुषों के बराबर हैं और उन्हें समाज में उसी अनुरूप सम्मान मिलना चाहिए।