मुम्बई,,
इसी माह रिलीज़ होने वाली है मधुर भंडारकर की बहुचर्चित फिल्म ‘हीरोइन’. इस फिल्म का आयटम नंबर “हलकट जवानी” आज कल सभी की जुबान पर छाया हुआ है. सुनिधि की आवाज, सलीम-सुलेमान का संगीत, गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य के बोल और उस पर करीना का डांस और उसके हाव – भाव सभी कुछ जान लेवा है इस “हलकट जवानी” में. सही मायने में जिसे आयटम नंबर कहते हैं वही है “हलकट जवानी” यानी सारे तीखे मसाले तो हैं ही इसमें इसके साथ–साथ गरम मसाला भी भरपूर है.
नारंगी, गुलाबी, धानी रंग के चटख कपड़ों में करीना सेक्सी लग रही हैं लेकिन वल्गर नही. बहुत दिनों बाद ऐसा आयटम नंबर देखने को मिला है जिसमें सब कुछ ही नौटी-नौटी है यानी गीत के बोल, धुन, आवाज़, कोरियोग्राफी सब एक से बढ़ कर एक और इन सबसे ऊपर नौटी अदाएं हैं सेक्सी करीना की.
सेक्सी करीना की नौटी अदाएं सभी को लुभाने वाली हैं हलकट जवानी में.















