हरीश रावत पहुंचे पिरान कलियर

admin-ajax (2)आई एन वी सी ,
पिरान कलियर ,
मुख्यमंत्री हरीश रावत शनिवार को अपराह्न में हरिद्वार भ्रमण पर आये। मुख्यमंत्री श्री रावत सांय गंगा आरती में सम्मिलत होने के बाद पिरान कलियर पहुंचे, उन्होंने पिरान कलियर दरगाह साबिर में पवित्र चढाकर मुल्क के अमन चैन की दुआ मांगी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे तीर्थस्थल हमारी संस्कृति व सामाजिक एकता के प्रतीक है। उन्होंने कहा कि पिरान कलियर के विकास के लिये सरकार प्रतिबद्ध है, इस क्षेत्र के विकास के लिये अनेक योजनाये संचालित की गई है। पिरान कलियर को पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सडकों व बाढ सुरक्षा आदि कार्यो में तेजी लाने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये गये है।admin-ajax (1)
     इस अवसर पर विधायक फुुरकान अहमद, प्रदीप बत्रा अध्यक्ष वक्फ बोर्ड राव काले खां मुख्य कार्यकारी अधिकारी रियाकत अली आदि उपस्थित थे।
     मुख्यमंत्री ने देर रात प्रेमनगर आश्रम हरिद्वार में अधिकारियों के साथ ही विभिन्न जनप्रतिनिधियों की बैठक को भी सम्बोधित किया तथा विकास योजनाओं के तेजी क्रियान्यवन हेतु अधिकारियों को निर्देश दियें उन्होंने बहादराबाद में भी जनता से भेंटकर उनकी समस्याये भी सुनी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here