सरफ़राज़ ख़ान
चंडीगढ़ . हरियाणा के परिवहन मंत्री ओम प्रकाश जैन ने सभी क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरणों के सचिवों को कड़े निर्देश दिए हैं कि वे वाहनों की चैकिंग पर विशेष ध्यान दें ताकि प्रदेश में यातायात के नियमों का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित हो सके और वाहनों के अनधिकृत परिचालन पर अंकुश लग सके।यहां जारी किए गए बयान में उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा यातायात के नियमों का सही ढंग से पालन न करने और अनधिकृत वाहनों के परिचालन से सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी होती है, जिस कारण से जान-माल का काफी नुकसान होता है।
उन्होंने कहा कि इसी तथ्य को मद्देनजर रखते हुए विभाग ने विभिन्न क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरणों के लिए चालान निपटान फीस संग्रह के सम्बन्ध में संशोधित मासिक लक्ष्य निर्धारित किए हैं। श्री जैन ने क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरणों के सचिवों से कहा कि वे वाहनों की चैकिंग पूरी ईमानदारी से करें क्योंकि उनके कामकाज का आकलन उनके वाहन चैकिंग के कार्य से ही किया जाएगा।