हमने भी लगाया, आप भी लगाएं कोरोना का टीका

आई एन वी  सी न्यूज़
बलरामपुर,
संसदीय सचिव चिन्तामणी महाराज, कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति ने संयुक्त रूप से जिले के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों और आमजनों से कोविड संक्रमण से बचाव के सुरक्षात्मक उपायों को अपनाने तथा आसपास के लोगों को जागरूक करने और 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों से कोविड वैक्सीन लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि वैक्सीनेशन के लिए प्रशासन द्वारा पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है तथा लोग नजदीकी टीकाकरण केन्द्र में जाकर टीका लगवा सकते हैं। वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है इसलिए बिना डर-भय के टीका लगवाएं, साथ ही साथ टीकाकरण के पश्चात भी कोरोना से बचाव उपायों को पूर्ववत अपनाने को कहा है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए पंजीयन की प्रक्रिया बड़ी सरल है, मोबाईल के माध्यम से अथवा स्वयं केन्द्र में उपस्थित होकर पंजीयन किया जा सकता है। प्रशासन की पूरी टीम नागरिको के सहयोग हेतु समर्पित भाव से कार्य कर रही है इसीलिए जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन कर नागरिक अपने दायित्व का निर्वहन करें। साथ ही समाज के सभी वर्ग के लोगों से उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा लिये गये नाईट कर्फ्यू तथा मास्क पहनने की अनिवार्यता के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
क्रमांक 259

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here