सोनिया शीला इशारे पर दिल्ली के सिख?

sonia shielaआई एन वी सी,
दिल्ली,
  • जत्थेदार साहिब के विरूद्ध पटीशन डालना अकाल तख्त साहिब को चुनौति देने के तूल
  • सरना को श्री अकाल तख्त साहिब पर तलब करने की मांग
शिरोमणि अकाली दल के महा सचिव प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा है कि दिल्ली सिक्ख गुरूद्वारा कमेटी के पूर्व प्रधान परमजीत सिंह सरना ने कांग्रेस प्रधान श्रीमती सोनिया गांधी और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के ईशारे पर अपने प्यादे द्वारा श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार साहिब विरूद्ध अदालत में केस दायर करवाया है जोकि सरना द्वारा पुन: श्री अकाल तख्त साहिब की सर्वोच्चता को चुनौति देने की घटिया कोशिश की गई है। दिल्ली वासी जतिन्द्र सिंह द्वारा श्री अकाल तख्त साहिब की सर्वोच्चता को चुनौति देने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल पटीशन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रो. चंदूमाजरा ने कहा कि सरना उस पंथक विरोधी कांग्रेस के मोहरे बनकर सिक्ख धर्म के विरूद्ध साजिशें रच रहें हैं जिसने पहले सिक्खों की सुप्रीप अथार्टी श्री अकाल तख्त साहिब पर हमला करके इसको तहस नहस किया और अब यही कांग्रेस अपने एजेंट सरना द्वारा पुन: श्री अकाल तख्त साहिब की सर्व प्रवानता और सर्वोच्चता को चुनौति देकर सिक्खों की विचारधारा को समाप्त करने का प्रयास कर रही है।  उन्होंने आरोप लगाया कि सरना द्वारा वर्ष 1984 के सिक्ख नस्लकुशी पीडि़तों की दिल्ली में यादगार के निर्माण को रोकने के लिए अदालत में पटीशन डालने के बदले सरना को इस कोैम विरोधी कदम के लिए पांच सिंह साहिबानों द्वारा तनखाह भी लगाई गई थी परन्तु शायद सरना कांग्रेस प्रधान एवं शीला दीक्षित के इतने नीचे लग गये हैं कि उनको कांग्रेस पार्टी सिक्खों के सर्वोच्च स्थान  श्री अकाल तख्त साहिब से भी ऊपर लगती है। जिस कारण उन्होंने अपने चेले द्वारा अदालत का सहारा लेकर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार साहिब की तोहीन करवाने के लिए पटीशन डालवाई है। परन्तु देश के समस्त सिक्ख कांग्रेस की ऐसी घटिया चालों को सफल नहीं होने देंगें। अकाली दल के  महा सचिव ने कहा कि दिल्ली गुरद्वारा कमेटी चुनावों में सरना भाईयों को हार का गम अभी भूला नहीं जिस कारण वह पुन: श्री अकाल तख्त साहिब को चुनौति दे रहे है। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे पूर्व भी सरना ने नानकशाही कैलेण्डर को लेकर सिक्ख पंथ में  दो फाड़ डालने का घटिया प्रयास किया था परन्तु सिक्ख संगतों ने इस पंथ विरोधी काफिर की घिनौनी हरकतों को पछाड़ कर रख दिया। प्रो. चंदूमाजरा ने कहा कि अब जब कांग्रेस को आगामी दिल्ली विधान सभा चुनावों में अपनी हार प्रत्यक्ष दिखाई दे रही है तो श्रीमती सोनिया गांधी एवं श्रीमती दीक्षित द्वारा अपने एजेंट सरना को सिक्खों के धार्मिक मसलों में दखल देने के लिए मोहरे के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। प्रो. चंदूमाजरा ने चेतावनी दी कि श्री अकाल तख्त साहिब को चुनौति देने कारण सिक्ख संगत सरना को कदाचित माफ नहीं करेगी। उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार साहिब को अपील की कि सरना सहित अपील डालने वाले उसके एजेंट को भी श्री अकाल तख्त साहिब पर तलब किया जाये। उन्होंने समस्त सिक्खों को अपील की कि कांग्रेस पक्षीय ऐसे पंथ विरोधियों की चालों को समझते हुए आज रही विधान सभा के चुनावों में करारी हार देंगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here