सरफ़राज़ ख़ान
चंडीगढ़ . हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि राज्य के सैनिक जो देश की सेवा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर करते हैं, के अंतिम संस्कार सैन्य अंतिम संस्कार में सैनिक को अंतिम सम्मान के लिए सम्बन्धित जिला उपायुक्त उचित स्तर पर राज्य सरकार की ओर से प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करवायेगा। कमाण्ड मुख्यालय ऐसी सभी घटनाओं की सूचना स्थानीय सिविलजिला प्रशासन को देगा।
हरियाणा के मुख्य सचिव (रक्षा शाखा) द्वारा जारी इस आशय का एक पत्र सभी वित्तायुक्तों एवं प्रधान सचिवों, विभागाध्यक्षा, मण्डलायुक्तों, उपायुक्तों एवं उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) को प्रेषित कर दिया गया है।
artificial christmas tree…
That is really interesting, You’re an excessively skilled blogger. I’ve joined your feed and look forward to in search of more of your fantastic post….