आई एन वी सी न्यूज़
रायपुर,
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां विधानसभा परिसर स्थित उनके कार्यालय कक्ष में सूत सारथी समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री को अपने समाज को राज्य में अनुसूचित जाति की श्रेणी में शामिल कराने में विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और गुलदस्ता भेंटकर उनके प्रति आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय सरकार ने पिछले दिनों केबिनेट की बैठक में छत्तीसगढ़ की सूत सारथी, सहीस,सईस और थनवार जाति को अनुसूचित जाति की श्रेणी में शामिल करने का फैसला लिया है। राज्य सरकार के आदिम जाति अनुसंधान संस्थान (टीआरआई) ने इस जाति का सामाजिक-आर्थिक अध्ययन करके राज्य सरकार को रिपोर्ट प्रस्तुत किया था जिसे राज्य सरकार ने अपनी अनुशंसा के साथ केन्द्रीय सरकार को अनुसूचित जाति मेें शामिल करने के लिए भेजा था। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भी सूत सारथी समाज अनुसूचित जाति मेें शामिल किए जाने पर प्रसन्नता प्रकट की है और कहा है कि इससे इस समाज का विकास और तेज गति से होगा। प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री को फरवरी माह की 27 एवं 28 तारीख को राजनांदगांव में आयोजित अपने समाज के राज्य स्तरीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण भी दिया। प्रतिनिधि मण्डल में श्री सच्चिदानंद उपासने सहित सूत सारथी समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री रामायण कुलदीप, महासचिव श्री अशोक सारथी, कोषाध्यक्ष श्री राजेश रथी, उपाध्यक्ष श्री दिलीप सारथी, सारथी समाज युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री श्याम सारथी तथा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्रीमती किरण सारथी सहित राज्य के विभिन्न जिलों से आए समाज के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।