आई एन वी सी न्यूज़
देहरादून,
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रेलवे अधिकारी सुनिल बलूनी की आत्महत्या के मामले की जांच सीबीआई से करवाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए हैं। शनिवार को बीजापुर हाउस में स्व0 बलूनी के परिवारजनों ने मुख्यमंत्री से भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शोकसंतप्त परिवारजनों की भावनाओं के अनुरूप आवश्यक कार्यवाही करेगी। बाद में सीएम ने परिवारजनों की मांग पर मामले की जांच सीबीआई से करवाने के लिए निर्देश जारी किए व पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्व0 बलूनी के परिवारजनों की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाए।
उधर पेसिफिक अपार्टमेंट मामले मुख्यमंत्री ने एडवोकेट जनरल को निर्देशित किया है कि में माननीय उच्च न्यायालय को सारे तथ्यों से अवगत कराया जाए व सारा मामला न्यायालय के संज्ञान में लाया जाए।