मुंबई,
बीते ज़माने के मशहूर लेखक और सलीम-जावेद के नाम से ‘शोले’ और कई बेहद रोमांचक फिल्मोँ के लेखक सलीम ख़ान ने बुधवार को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की उर्दू में आधिकारिक वेबसाइट शुरू की।
उपनगर बांद्रा स्थित अपने घर से सलीम खान ने ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नरेंद्रमोदीडॉटइन’ की शुरुआत की। इस दौरान उनके साथ भाजपा की नेता शायनी एनसी भी मौजूद थीं। इस मौके पर खान ने मोदी की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैंने नरेंद्र मोदीजी के साथ व्यक्तिगत संबंधों को साझा किया है। इसलिए मैंने अपने घर से वेबसाइट की शुरुआत की। मुझे भी उर्दू पसंद है। मैंने मोदीजी को वेबसाइट की सलाह दी थी। उन्होंने कहा कि यह मुस्लिम वोटरों को आकर्षित करने के लिए भाजपा की रणनीति नहीं है। इस वेबसाइट पर मोदी का जीवन परिचय दिया गया है जिसमें उनके संघर्षो और बतौर गुजरात के मुख्यमंत्री उनकी कामयाबी का गुणगान किया गया है। ग़ौर तलब है कि कुछ दिनों पहले सलमान खान भी गुजरात जाकर मोदी से मिले थे और उनकी प्रशंसा की थी।