सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी अब ब्रेल लिपि में – प्रधानमंत्री ने किया विमोचन

Prime Minister,  Narendra Modi,Biography of Sardar Vallabhbhai Patel in Braille,Dr. A Saibaba Goud,Bandaru Dattatreya, Member of Parliamentआई इन वी सी ,
दिल्ली,
प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी ने आज ब्रेल लिपि में तैयार सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी का विमोचन किया। इस जीवनी को दृष्टिबाधित लोगों के लिए डॉ ए. साईंबाबा गौड़ द्वारा तैयार किया गया है। डॉ गौड़ नेत्रहीनों के लिए हैदराबाद में देवनार स्कूल भी संचालित करते हैं। इस अवसर पर संसद सदस्य श्री बंडारू दत्तात्रेय भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here