आईएनवीसी ब्यूरो
नई दिल्ली. सरकार ने (1) आमद आधारित बोली के ज़रिए अधिसूचित 3,000 करोड़ रुपये (न्यूनतम) के लिए ”सरकार के पांच साल के स्टॉक” की बिक्री, (2) अधिसूचित 4000 करोड़ रुपये (न्यूनतम) के लिए ” 6.35 प्रतिशत सरकारी स्टॉक 2020 की बिक्री (पुन: जारी) और (3) मूल्य आधारित बोली के ज़रिए अधिसूचित 4000 करोड़ रुपये (न्यूनतम) के लिए ” 7.35 प्रतिशत सरकारी स्टॉक 2024 की बिक्री (पुन: जारी)। बोली समान मूल्य विधि का उपयोग कर लगाई जाएगी और बोलियां भारतीय रिज़र्व बैंक, मुम्बई कार्यालय, फोर्ट द्वारा 16 अक्तूबर को संचालित की जाएगी।
सरकारी प्रतिभूतियों में गैर-प्रतिस्पध्र्दात्मक बोली सुविधा के लिए योजना के अनुसार पात्र व्यक्तियों तथा संस्थानों को अधिसूचित स्टॉक की 5 प्रतिशत तक ही बिक्री के लिए आवंटित की जाएगी।
प्रतिस्पध्र्दात्मक तथा गैर-प्रतिस्पध्र्दात्मक बोलियों के लिए बोलियां इलैक्ट्रोनिक प्रारूप में 16 अक्तूबर, 2009 को सुबह 10:30 से 11:30 के बीच गैर-प्रतिस्पध्र्दात्मक बोली के लिए और सुबह 10:30 से 12:30 के बीच प्रतिस्पध्र्दात्मक बोली के लिए बोलियां जमा की जा सकती है। परिणाम की घोषणा 16 अक्तूबर, 2009 को ही की जाएगी और सफल बोली लगाने वालों को 20 अक्तूबर (मंगलवार) तक राशि का भुगतान करना होगा।