ब्यूरो
नई दिल्ली. भारत सरकार ने (1) 5000 करोड़ रुपये (नाममात्र) की अधिसूचित राशि के लिए सरकारी भण्डार 2012 का 7.40 प्रतिशत (2) 4000 करोड़ रुपये (नाममात्र) की अधिसूचित राशि के लिए सरकारी भण्डार 2020 का 6.35 प्रतिशत और (3) 2000 करोड़ रुपये की अधिसूचित राशि के लिए सरकारी भण्डार 2032 का 8.28 प्रतिशत के मूल्य आधारित नीलामियों के माध्यम से विक्रय (पुन:जारी) की घोषणा की है । नीलामियों का संचालन समान कीमत प्रणाली का प्रयोग करते हुए किया जाएगा । ये नीलामियां 11 सितम्बर, 2009 (शुक्रवार) को भारतीय रिजर्व बैंक, मुम्बई कार्यालय, फोर्ट, मुम्ब्ई द्वारा संचालित की जाएंगी ।