जयश्री राठौड़,,
पंचकूला,,
हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी, पंचकूला की मासिक पत्रिका शब्द बूंद मई, अंक का जिला सचिवालय में उपायुक्त आशिमा पंचकूला बराड़ ने विमोचन किया। उन्होंने कहा कि शब्द बूंद पत्रिका का यह अंक पंजाबी के प्रसिद्ध कवि शिव कुमार बटालवी की याद को समर्पित है क्योंकि 6 मई को शिव कुमार बटालवी की पुन्य तिथि थी और इसी बात के मद्देनजर यह अंक उनकी न•ार किया गया है। पंजाबी साहित्य अकादमी के निदेशक श्री सुखचैन सिंह भंडारी ने बताया कि इस पत्रिका में श्री बटालवी के यह पंक्तियां शामिल हैंज्- मेरे दिल मासूम दा अज कुझ हाल ते बेगुनाह ज्यां मरियम का कोई जाया। इस अवसर पर साहित्यकार श्री किदार नाथ किदार भी उपस्थित थे।