शिक्षक भर्ती घोटाला , चौटाला एंड पार्टी को सजा- समर्थन में आई पार्टी कहा -कांग्रेस को इसकी सजा प्रदेश की जनता अवश्य देगी

ajay chautala , om prakash chautala , central bureau of investigation ,cbi,संजय राय /तुषार अहमद सैफी
आई.एन.वी.सी,,
हरियाणा / दिल्ली

 कांग्रेस की लूट की पोटली खोली तो मिली इनैलों प्रमुख व अजय चौटाला को सजा: प्रदीप चौधरी  –  इनैलों पार्टी पूरी तरह से चौधरी ओमप्रकाश चौटाला व अजय के साथ खड़ी है, कांग्रेस को इसकी सजा प्रदेश की जनता अवश्य देगी। 

जेबीटी शिक्षक भर्ती घोटाले में आज विशेष सीबीआइ अदालत ने  हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला व उनके विधायक पुत्र अजय चौटाला को दोशिकरार देने के बाद दोनों दस-दस साल जेल की सजा सुनाई है। अदालत के फैसले से नाराज चौटाला समर्थकों ने रोहिणी कोर्ट के पास जमकर हंगामा किया। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार सीबीआइ का दुरुपयोग कर रही है।  जेबीटी शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में दोषी एक अन्य विधायक शेर सिंह बड़शामी व दो आइएएस अधिकारियों समेत नौ लोगों को भी दस-दस साल कैद की सजा दी गई। एक दोषी को पांच साल और शेष 45 लोगों को चार-चार साल कैद की सजा सुनाई गई। इस मामले में 55 लोगों को दोषी ठहराया गया था। सजा पाने वालों में आइएएस अधिकारी संजीव कुमार भी शामिल हैं, जिन्होंने इस पूरे घोटाले को उजागर किया था। विशेष सीबीआइ जज विनोद कुमार ने कुल 55 लोगों को आपराधिक साजिश रचने, धोखाधड़ी व भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धाराओं के तहत दोषी करार दिया। मामले में सुनवाई के दौरान छह आरोपियों की मौत हो गई थी, जबकि एक को आरोपमुक्त कर दिया गया
दिल्ली के रोहणी कोर्ट में इनैलों सुप्रीमों एवं पूर्व में रहे मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला, प्रधान महासचिव अजय सिंह चौटाला सहित अन्य नेताओं की मिली सजा पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए इनैलों विधायक प्रदीप चौधरी ने इसे लोकतंत्र में काला दिवस बताया और कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस सरकार द्धारा अपने सामने खड़ी सबसे मजबूत पार्टी को कमजोर करने के लिए यह रचा है, इसके आने वाले समय में विपरित परिणाम सामने आएगें और इनैलों और भी ज्यादा मजबूत होकर सामने आएगी। चौधरी ने कांग्रेस पर यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपनी इज्जत बचाने के लिए सीबीआई पर दबाव बनवा कर यह साजिश रचने का काम किया है तथा प्रदेश की जनता कभी भी कांग्रेस पार्टी को माफ नही करेगी। प्रदीप चौधरी ने कांग्रेस व उसकी नीतियों पर हमला बोलते हुए कहा कि चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने जैसे ही रॉबर्ट वाड्रा के जमीनों घोटालों की बरते खोलनी शुरू की तो कांग्रेस इस बात को लेकर डर गई कि कहीं इनैलों प्रमुख उनके द्धारा देश व प्रदेश में मचाई गई लूट की पोटली न खोल दे, तो एक सोच समझी चाल के तहत इनैलों प्रमुख सहित अन्य को जेबीटी टीचर्स भर्ती के मामलें में फंसा कर बदनाम करने की कोशिश की है। प्रदीप चौधरी ने कहा कि इंडियन नैशनल लोकदल पार्टी व चौधरी ओमप्रकाश चौटाला, डा. अजय सिंह चौटाला से सहानुभूति रखने वाली प्रदेश की जनता उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है। चौधरी ने कहा कि आज प्रदेश के बेरोजगार लोगों को नौकरी देने की सजा इनैलों को भुगतनी पड़ी, जबकि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के राज में आए दिन नौकरियां सरेआम निलाम हो रही है और लोगों से पैसा लेकर भी नौकरी नही दी जाती और पीडि़त लोगों की हत्या तक की जा रही है, ऐसे में कांग्रेस पार्टी के आगे चटन की तरह खड़ी इनैलों पार्टी व जनता की आवाज को दबाने के लिए कांग्रेस के इशारे पर यह गलत काम किया गया है। इनैलों प्रमुख पुरी तरह से निर्दोष है और यह सब शीघ्र ही आने वाले समय में पता चल जाएगा।  इनैलों विधायक ने कहा कि आज कांग्रेस के राज में प्रदेश की जनता पर इतने जुल्म ढाए जा रहे है कि जनता कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों से इतनी ज्यादा दुखी हो चुकी है कि बस कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए एक मौका मिलने की तैयारी है और कहा कि जो लोग आज के फैसले का स्वागत करने का काम कर रहे है, पहले उन लोगों को अपने अंदर झांकना चाहिए कि उनकी जनता में क्या पहचान है, ऐसे लोगों पर प्रदेश की जनता कभी विश्वास नही रखती ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here