आई एन वी सी,,
शिमला,,
मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज यहां डॉ. देवेन्द्र पिरटा द्वारा लिखित पुस्तक ‘इन्वायरनमेंटल प्लानिंग एण्ड मैनेजमेंट इन द हिमालयन सिटी’ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने लेखक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में भविष्य के सतत् विकास को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण योजना एवं प्रबंधन अत्यंत आवश्यक है। यह पुस्तक योजना एवं इतिहास के उद्भव, शहरों में पर्यावरण की समस्याएं एवं प्रबंधन के विषय में जानकारी प्रदान करती है। हिमालयी क्षेत्र में बसे शिमला जैसे पहाड़ी शहरों की योजना वैज्ञानिक दृष्टिकोण के आधार पर तैयार की जानी चाहिए। पुस्तक शहरों में जीवन की गुणवत्ता और शहरों में पर्यावरण की समस्या के विषय में लोगों के नज़रिये की जांच भी करती है। यह पुस्तक विशेष रूप से हिमालयी क्षेत्र में पर्यावरण, शहरी योजना एवं प्रबंधन के विषय में कार्यरत शोधकर्ताओं, नीति निर्धारकों और छात्रों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी। डॉ. पिरटा की इससे पूर्व लिखित पुस्तक ‘हिमाचल प्रदेश-द हिमालयन स्टेट्’ की काफी सराहना हुई थी। उनकी अगली पुस्तक ‘क्लाईमेट चेंजः इनवायरनमेंटल सिक्योरिटी एण्ड जियो स्ट्रैटेजी’ का मुद्रण किया जा रहा है।