वरुण गांधी पैरोल पर रिहा

शमीम अहमद
एटा.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अभी-अभी एटा जेल में बंद वरुण गांधी को दो हफ़्ते के लिए रिहा कर दिया गया है. आज सुबह सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि एटा जेल में बंद वरुण गांधी को दो हफ़्ते के लिए पैरोल पर रिहा कर दिया जाए. यह आदेश चीफ जस्टिस केजी बालाकृष्णन, जस्टिस पी. सदाशिवम औ जस्टिस जेएम पांचाल की पीठ ने दिए। पीठ ने उत्तर प्रदेश सरकार के वरूण पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाए जाने के खिलाफ वरूण द्वारा दायर याचिका पर अंतिम फ़ैसला सुरक्षित रखा है। इस मामले में अगली सुनवाई 1 मई को होगी।

इस वक़्त जेल के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. मेनका गांधी अपने बेटे वरुण गांधी से साथ हैं. यहां से वो आगरा जाएंगे और आगरा से वो दिल्ली जाएंगे.

उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान मुसलमानों के ख़िलाफ़ भड़काऊ भाषण देने के मामले में चुनाव आयोग ने वरुण गांधी को दोषी पाया था और चुनाव आयोग के निर्देश पर पीलीभीत के ज़िलाधिकारी ने वरुण गांधी के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करवाया था. उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार ने इस मामले में वरुण गांधी पर राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून (रासुका)  लगाया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here